राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना पाजिटिव 50 वर्षीय महिला की हुई मौत, जिले में सक्रिय मरीजों की संख्‍या हुई 69

राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना पाजिटिव 50 वर्षीय महिला की रविवार की रात 10 बजे मौत हो गई। तीसरी लहर में जिले में यह पहली मौत है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के महराजपुर की महिला सांस लेने में दिक्कत महसूस होने पर शनिवार की दोपहर ओपीडी में दिखाने पहुंची थीं। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख उन्हें होल्डिंग एरिया में भर्ती कर कोरोना की जांच कराई। रात में रिपाेर्ट पाजिटिव आने पर आइसीयू में भर्ती कर लिया। इलाज के दौरान रविवार की रात उनकी मौत हो गई।

जनपदवासियों को अब और अलर्ट होने की जरूररत है। क्याेंकि ओमिक्रोन की आहट के पहले वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में पिछले तीन दिनों से लगातार इजाफा हाेता जा रहा है। तीसरी लहर में शुक्रवार को 1306 लोगों के सैंपल की जांच में सीएमओ डा. इंद्रनारायण तिवारी सहित 17, शनिवार को 6,999 जांच में 16 नए संक्रमित मरीज मिले थे। रविवार को भी 3287 लोगोें के सैपल की जांच में 16 और नए पाजिटिव मरीज मिले हैं। इस प्रकार जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 69 हो गई है। सभी मरीजों की रिपोर्ट जांच के लिए केजीएमसी लखनऊ भेज दी गई है।

डिप्टी सीएमओ डा. संजय ने बताया कि अब तक कुल 17,977 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 17,680 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 228 संक्रमित मरीजों की पूर्व में मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 12,80,291 सैंपल में 12,79,621 की रिपोर्ट में 12,24,157 रिपोर्ट निगेटिव आई है। 670 रिपोर्ट का अभी इंतजार है। वैश्विक महामारी से बचाव के लिए दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी सहित कोविड-19 की गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन बहुत आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय