मास्क व शारीरिक दूरी के नियम की अनदेखी से एक दिन में 12 बच्चों व 30 महिलाओं समेत 123 कोरोना संक्रमित

जिले में मास्क व शारीरिक दूरी के नियम की अनदेखी से कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। रविवार को रिकार्ड 123 संक्रमित रोगी सामने आए। इनमें 12 बच्चे व 30 महिलाएं भी शामिल हैं। 45 पार वाले संक्रमित रोगियों की संख्या 32 रही। हालांकि, दो रोगियों को स्वस्थ होने पर होम आइलोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया।  

शहर में यहां मिले संक्रमित रोगी

सबसे ज्यादा 13 रोगी मैरिस रोड पर, चार माणिक चौक, चार मेडिकल कालेज, दो विद्यानगर, दो जेल रोड पर मिले। इनके अलावा सारसौल, मैलरोज बाइपास, केशुपुर, गायत्री नगर, कपिल विहार, आवास विकास कालोनी, सूर्य विहार, जमालपुर, लोको कालोनी, धौर्रा, जकारिया मार्केट, इकरा कालोनी, विक्रम कालोनी, रोज अपार्टमेंट सर सैयद नगर, छर्रा, मीरपुर, बरौली बाईपास, खैर, धनीपुर मंडी, जनकपुरी, हरिओम नगर, शिवपुरी, इंद्रप्रस्थ कालोनी, ज्ञान लोक कालोनी, एडीए कालोनी, बापू नगर, बुद्ध विहार, नगला मौलवी, सराय दुबे, प्रोफेसर कालोनी, तैय्यब कालोनी, बरौठा, इगलास, प्रतिभा कालोनी, धौलपुर, आरके पुरम, वैष्णो एंक्लेव, लभ्मी बाई मार्ग, शंकर विहार, प्रेम नगर, गोपाल पुरी, 38वीं वाहिनी पीएसी, कावेरी टावर स्वर्णजयंती नगर, जनकपुरी, ला विस्टा हाईट्स, साकेत कालोनी, मुजम्मिल मंजिल, सरस्वती विहार, मंडलायुक्त कार्यालय, ज्ञान सरोवर समेत कई इलाकों में संक्रमित रोगी मिले।

ऐसे होगा कोरोना से बचाव

सेहत का रखें ख्याल

Exit mobile version