रायबरेली में बीओबी के मैनेजर की गोली मारकर हत्या, आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस

मिल एरिया के श्याम नगर में मंगलवार की रात बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर को गोलियों से भून डाला गया। वारदात की जानकारी बुधवार की सुबह हुई। पुलिस हत्यारोपित की तलाश में जुट गई है। कानपुर के भवानी नगर सुजानपुर थाना चकेरी निवासी जय प्रकाश पाल बैंक ऑफ बड़ौदा डीह में मैनेजर के पद पर तैनात थे। मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे वह अपनी कार से वापस श्याम नगर लौटा जहां वह किराए पर रहता था। फारेंसिक टीम का आंकलन है कि जैसे ही उसने कार की डिग्गी खोली पीछे से आए शख्स ने उनकी पीठ पर गोली दाग दी। जब मैनेजर पीठ के बल जमीन पर गिरा तो हत्यारोपित ने उनके सीने पर पांच राउंड फायर झोंक दिया। रात में 5 से 6 राउंड फायर होने के बावजूद आसपास के लोगों को वारदात की भनक तक नहीं लग सकी।

सुबह जब आसपास के लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। ऐसा माना जा रहा है कि जमीनी विवाद में हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को मौके से बुलेट के पांच खोखे मिले हैं। जानकार लाइसेंसी पिस्टल से हत्या किए जाने का दावा कर रहे हैं। कप्तान श्लोक कुमार ने बताया कि जयप्रकाश किराए के मकान में रहता थे। उनके घर के बगल वाले मकान में लगे सीसी कैमरे में वारदात से ठीक पहले एक शख्स लंगड़ आता हुआ आता दिखाई दे रहा है। फिलहाल, पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है। एसपी का कहना है कि आरोपित बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे। आरोपितों को पकड़ने के लिए टीम गठित की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस इस हत्या के पीछे करीबियों पर शक कर रही है।

Related Articles

Back to top button