पोस्‍ट ऑफ‍िस की PPF में निवेश कर आप आसानी से बन सकते हैं करोड़पति, जाने इस योजना की पूरी डिटेल्स

पोस्‍ट ऑफ‍िस की पब्‍ल‍िक प्रोविडेंट फंड (Post Office PPF scheme) आपको करोड़पति बनने का मौका देता है. इसके लिए आपको बस हर रोज 417 रुपये का निवेश करना होगा. वैसे इस अकाउंट का मेच्‍योरिटी पीरियड 15 साल है, लेकिन आप 5-5 साल के लिए दो बार इसे एक्‍सटेंड करा सकते हैं. साथ ही इस योजना में आपको टैक्‍स बेनिफ‍िट भी मिलता है. वहीं सबसे खास बात आपको इस योजना में सालाना 7.1 फीसदी ब्‍याज मिलता है और जो हर साल आपको कंपाउंड इंटेरेस्ट का भी फायदा देता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आपको यह योजना करोड़पति कैसे बना सकती है. 

जानें पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट की डिटेल्स 

अगर आप 15 साल यानी मेच्‍योरिटी तक निवेश करते हैं और अध‍िकतम 1.5 लाख रुपये सालाना यानी 12500 रुपये महिना एवं 417 रुपये दिन में जमा करते हैं तो आपका कुल निवेश 22.50 लाख हो जाएगा.  मेच्‍योरिटी के वक्‍त आपको 7.1 फीसदी के सालाना ब्‍याज से आपेो कंपाउंडिंग का भी फायदा होगा. इसमें मेच्‍योरिटी के वक्‍त आपको ब्‍याज के रूप में 18.18 लाख रुपये मिल जाएंगे. यानी आपको कुल 40.68 लाख रुपये मिल जाएंगे.

कैसे बनेंगे आप करोड़पति?

वहीं अगर आप इस योजना से करोड़पति बनना चाहते हैं तो आप अपनी इस योजना को 15 साल के बाद दो बार 5-5 के लिए अपने निवेश को एक्‍सटेंड कर सकते हैं. सालाना 1.5 लाख रुपये का निवेश करने पर आपका कुल निवेश 37.50 लाख रुपये हो जाएगा. मैच्‍योरिटी के बाद आपको 7.1 फीसदी ब्‍याज दर के साथ 65.58 लाख रुपये मिल जाएंगे. यानी 25 साल के बाद आपका कुल फंड 1.03 करोड़ हो जाएगा.  

कौन खोल सकता है पीपीएफ अकाउंट 

– सैलरीड, सेल्‍फ इंप्‍लॉयड, पेंशनर्स आदि सहित कोई भी निवासी पोस्‍ट ऑफ‍िस के पीपीएफ में अकाउंट खोल सकता है. 
– इस अकाउंट को सि‍र्फ एक ही व्‍यक्ति खोल सकता है.
– इसमें आप ज्‍वाइंट अकाउंट नहीं खोल सकते हैं. 
– नाबालिग बच्चे की ओर से माता-पिता/अभिभावक द्वारा पोस्ट ऑफिस में नाबालिग पीपीएफ खाता खोला जा सकता है. 
– अनिवासी भारतीय इसमें अकाउंट नहीं खोल सकते हैं. अगर कोई निवासी भारतीय पीपीएफ खाते की मेच्‍योरिटी से पहले एनआरआई बन जाता है, तो वह परिपक्वता तक अकाउंट का संचालन जारी रख सकता है. 

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट की जरूरी डॉक्युमेंट्स 

पहचान प्रमाण – वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
एड्रेस प्रूफ- वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
पैन कार्ड
पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
नामांकन फॉर्म- फॉर्म ई

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट की खासियत 

1. एक वित्तीय वर्ष के दौरान पीपीएफ खाते में अधिकतम जमा की अनुमति 1.5 लाख रुपये है.
2. पोस्ट ऑफिस पीपीएफ में जमा की संख्या सालाना 12 पर सीमित है.
3. पीपीएफ एक ईईई (E-E-E) निवेश है यानी निवेश की गई मूल राशि, अर्जित ब्याज और परिपक्वता राशि सभी कर-मुक्त हैं.
4. खाते को सक्रिय रखने के लिए आवश्यक न्यूनतम वार्षिक निवेश 500 रुपये है.
5. डाकघर पीपीएफ खाते पर ब्याज सालाना कंपाउंडिंग और हर साल 31 मार्च को भुगतान किया जाता है. 

Exit mobile version