रियलमी ने अपने एंट्री लेवल पावरफुल स्मार्टफोन Realme 9i को किया लॉन्च, जाने क्या है इसकी कीमत

 रियलमी ने अपने एंट्री लेवल पावरफुल स्मार्टफोन Realme 9i को लॉन्च कर दिया है। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में आएगा। फोन दो कलर ऑप्शन प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू में आएगा। फोन की बिक्री 25 जनवरी 2022 को शुरू होगी। फोन को रियलमी वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट और रियर स्टोर से खरीद पाएंगे। फोन को ICICI बैंक कार्ड से डिस्काउंट पर खरीदने का मौका होगा।

क्या है खास

फोन को 6nm बेस्ड Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन में 90Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आएगा। फोन स्टीरियो प्रिज्म डिजाइन में आएगा। फन में 11 जीबी डायनमिक रैम सपोर्ट दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 33W Dart चार्ज सपोर्ट मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency