यूएसए में रहने वाली गोरखपुर की महिला से पूर्वांचल बैंक के मैनेजर ने की थी ठगी, अब हुआ गिरफ्तार

यूएसए (संयुक्त राज्य अमेरिका) के न्यू जर्सी शहर में रहने वाली गोरखपुर की महिला से पूर्वांचल बैंक के मैनेजर संतोष पाठक ने ठगी की थी। जालसाजी करने वाले मैनेजर संतोष पाठक को कैंट पुलिस ने 28 जनवरी को नौकायन के पास गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। एक साल पहले कैंट पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मूल रूप से अंबेडकरनगर के राजे सुल्तानपुर के रहने वाले आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वर्तमान में वह सहारा स्टेट के न्यू यमन में रहता था।

न्‍यू जर्सी शहर में रहती हैं गोरखपुर की शुभ्रा सिंह

बड़हलगंज, कोड़ारी की रहने वाली शुभ्रा सिंह अपने पति सूर्य नारायण सिंह के साथ यूएसए के न्यू जर्सी शहर में रहती हैं। कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर शुभ्रा सिंह ने पूर्वांचल बैंक (अब यूपी बड़ौदा बैंक) की मंगलम टावर स्थित शाखा के प्रबंधक संतोष पाठक के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने और 16.66 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया था।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था जालसाजी का मुकदमा

कोर्ट के आदेश पर चार अप्रैल 2021 को कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि पूर्वांचल बैंक के मंगलम टावर स्थित शाखा में बतौर प्रबंधक तैनात रहे संतोष पाठक ने कैंट क्षेत्र के दिव्यनगर कालोनी में एक जमीन ली थी। उसपर मकान बनवाने के लिए उसने बैंक से ऋण लिया था।

बिना ऋण चुकाए मकान कर दी थी रजिस्‍ट्री

उसने बिना ऋण चुकाए ही बैंक में बंधक रखे गए कागजात दिखाकर मकान रजिस्ट्री कर दी। शुभ्रा को इसकी जानकारी नहीं थी।बैंक का नोटिस आने पर उन्होंने संतोष पूछताछ की तो आनाकानी करने लगा।शिकायत पर बाद में बैंक ने उसे बर्खास्त कर दिया।प्रभारी निरीक्षक कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि बर्खास्त प्रबंधक को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया गया।दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency