MP के अब एक और बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियों का किया ऐलान, यहां जानें शेड्यूल
NSBE Class 10,12 Exams 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड के अब एक और बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है। नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Nagaland Board of School Education, NBSE) ने घोषणा की है कि, एनबीएसई की 10, 12 परीक्षाएं 2022 ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। शेड्यूल के अनुसार 10वीं कक्षा की ( हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, High School Leaving Certificate, HSLC) परीक्षा 9 से 22 मार्च, 2022 तक का आयोजन की जाएगी। इसके अलावा, कक्षा 12, (हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, Higher Secondary School Leaving Certificate SSLC) परीक्षा 8 से 31 मार्च, 2022 तक आयोजित की जाएगी। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://nbsenl.edu.in/ पर जाकर टाइमटेबल चेक कर सकते हैं।
NSBE Class 10,12 Exams 2022: ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
कक्षा 10 – हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा- 9 से 22 मार्च, 2022 तक
कक्षा 12 – हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) परीक्षा- 8 से 31 मार्च, 2022
नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने यह भी कहा है कि कक्षा 11 के लिए परीक्षा अप्रैल में शुरू होगी। यह परीक्षाएं भी ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी। एनबीएसई ने यह भी कहा है कि, ऐसे स्टूडेंट्स जो कोविड-19 पॉजिटिव होते हैं और एग्जाम देने में असमर्थ हैं, उनके लिए भी एग्जाम की व्यवस्था की जाएगी। बोर्ड ने संस्थानों के प्रमुखों से कहा कि वे जल्द से जल्द अपने छात्रों के साथ जानकारी साझा करें ताकि वे तैयारी शुरू कर सकें और आवश्यक व्यवस्था कर सकें। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट nbsenl.edu.in पर विजिट कर सकते हैं। वहीं मध्य प्रदेश में भी बोर्ड परीक्षाएं अपने तय शेड्यूल के अनुसार होंगी। वहीं इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षा के संबंध में बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर होंगी। 10वीं के एग्जाम 18 फरवरी से 10 मार्च तक और 12वीं के 17 फरवरी से 12 मार्च तक होंगे। पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा।