पिंजरे के बाहर खड़ा होकर शख्स कर रहा था मस्ती, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे आप भी देख रह जाएंगे दंग

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें चिड़ियाघर में पिंजरे में बंद शेर (Lion Video) के साथ मस्ती करना एक शख्स को महंगा पड़ गया. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं इस शख्स ने बिना आगे-पीछे का सोचे सीधे पिंजरे में हाथ डाल दिया, फिर जो आगे हुआ उसे देखकर किसी की भी सांसे थम जाएंगी. इस वीडियो को देखने के बाद आपके शरीर के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. उस आदमी ने शेर को छूने की कोशिश की, लेकिन कोशिश नाकाम रही. क्योंकि भूखा शेर सीधे हाथ पर झपट्टा मार दिया.

शेर के हमले ने लोगों को कर डाला हैरान

शेर के हमला करने की घटना सेनेगल के पार्क हेन जू की बताई जा रही है. शेर की दहाड़ की आवाज से जंगल के भयंकर जानवर भी कांपते हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी शेर ने इंसान पर हमला किया हो. सोशल मीडिया पर पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं. हाल ही में एक वीडियो में आप पिंजरे में बंद एक शेर को अपने जबड़े में एक आदमी का हाथ पकड़े हुए देख सकते हैं. शेर के हाथ पकड़ने के बाद वह आदमी जोर-जोर से चिल्ला रहा है.

देखें वीडियो-

पिंजरे के बाहर खड़ा होकर शख्स कर रहा था मस्ती

इस बीच, वह इस पर अपना हाथ निकालने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन असफल रहता है. वहीं आस-पास मौजूद कुछ लोगों ने पत्थर फेंककर शेर का ध्यान भटकाने की कोशिश की, लेकिन शेर नहीं हिला. यह वीडियो चंद सेकेंड का ही है, लेकिन इसे देखने के बाद आपके दिल की धड़कन बढ़ सकती है. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि शेर उस शख्स का हाथ छोड़ने के मूड में नहीं था. हालांकि, कुछ सेकंड बाद शेर ने उस व्यक्ति का हाथ छोड़ दिया. लेकिन एक बात पक्की है कि इस वीडियो को देखने के बाद शायद ही कोई ऐसी गलती करने के बारे में सोचेगा.

वीडियो देखने के बाद दंग रह जाएंगे आप

इस वीडियो को यूट्यूब पर Everything In Real Life TV नाम के चैनल पर शेयर किया गया. अब तक 50 हजार से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा जा चुका है. यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. वीडियो देखकर जहां कुछ लोग हैरान रह गए तो कई ने मजेदार रिएक्शन दिए. एक यूजर ने मजाक में लिखा कि इस सीख के बाद ये शख्स अब जिंदगी भर सामाजिक दूरी का पालन करेगा.

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency