ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज में डंपर की चपेट में आने से दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

मंगलवार को सितारगंज की सड़क सुबह खून से लाल हो गई। काम न मिलने के बाद एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे तीन लोगों डंपर का डंपर ने रौंद दियात। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया।

मंगलवार सुबह नकटपुरा ग्राम निवासी सोहेल पुत्र अशरफ था 20 बब्बू खान पुत्र हनीफ खान 25 और राजा पुत्र फरियाद हुसैन उम्र 20 साल काम के सिलसिले से सितारगंज आए थे। लेकिन काम नहीं हो पाने की वजह से वह तीनों एक बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर नकट पूरा को लौट रहे थे। तभी अचानक जैसे ही वह लालपुर गेट के पास पहुंचे उनकी बाइक को डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनों को 108 की सहायता से सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सोहेल और बब्बू खान को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल राजा को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही अस्पताल पहुंची पुलिस टीम ने दोनों मृतकों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया। सीएमएस डॉ राजेश आर्य ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन लोग किसी कार्य से सितारगंज आए थे। घर वापस लौटते वक्त उनकी बाइक की डंपर से टक्कर हो गई। जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय