छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद

 छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए हैं। बस्तर के इंस्पेक्टर जनरल पी सुंदरराज ने बताया कि ये मुठभेड़ पुटकेल के जंगल में हुई है। शहीद असिस्टेंट कमांडेंट 168 बटालियन में तैनात थे।

सीआरपीएफ अधिकारी ने आगे बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान घायल भी हुआ है। सुंदरराज बताया कि मुठभेड़ बासगुड़ा थाना क्षेत्र के उसूर प्रखंड के तिम्मापुर से सटे पुटकेल के जंगलों में हुई।

शहीद असिस्टेंट कमांडेंट का नाम एसबी टिर्की था। वो झारखंड के रहने वाले थे। एनकाउंटर अभी भी जारी है।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय