कन्नौज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी, इंतजार कर रहे समर्थक लगातार लगा रहे उदघोष

प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के इत्रनगरी में शनिवार को चौथी पर कदम बस कुछ ही देर में पड़ने जा रहे हैं। वह यूपी विधानसभा चुनाव में वह तिर्वा में जनसभा करने आ रहे हैं। यहां पर अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में जनसभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इंतजार कर रहे समर्थक लगातार उदघोष लगा रहे हैं। वही पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंताजम किए गए हैं।

उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना के एमआइ-17 हेलीकाप्टर से दोपहर 2:45 बजे तिर्वा स्थित जनसभा स्थल पर बने हैलीपैड पर उतरेंगे। यहां से कार द्वारा वह जनसभा पंडाल तक पहुंचेंगे और फिर मंच पर जाएंगे। 2:50 बजे वह जनसभा को संबोधित करेंगे और दोपहर बाद 3:30 बजे तक रहेंगे। पीएम मोदी चौथी बार कन्नौज आ रहे हैं, इससे पहले वह 2017 के विधानसभा चुनाव में गुरसहायगंज के आर्मी ग्राउंड में आए थे। लोकसभा चुनाव 2019 में तिर्वा के मां अन्नपूर्णा मंदिर मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा हुई थी। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में शहर के बोर्डिंग मैदान में जनसभा को संबोधित किया था, उस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहले भी तीन पूर्व प्रधानमंत्री जनसभा कर चुके हैं।

तिर्वा विधानसभा क्षेत्र में अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में जनसभा से आसपास की विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी माहौल बनाएंगे। जनसभा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एसपी प्रशांत वर्मा, एडीएम गजेंद्र कुमार, एएसपी डा. अरविंद कुमार, एसडीएम राकेश त्यागी, सीओ दीपक दुबे ने निरीक्षण करके सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया है। अौरैया, इटावा, कानपुर देहात समेत आसपास के कई जनपदों से फोर्स भी तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री के लिए तीन हेलीपैड व मुख्यमंत्री के लिए एक हेलीपैड बनाया गया है।

ऐसी है सुरक्षा व्यवस्था : जनसभा में पंडाल में हर कदम पर पुलिस का पहरा है। यहां कई पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में रहकर निगरानी कर रहे हैं। पंडाल में प्रवेश के लिए 30 गेट बनाए गए हैं, जिनके सभी प्वाइंट पर महिला व पुरुष के अलग-अलग गेट हैं। वीवीआइपी व वीआइपी घेरा में बिना पास के इंट्री नहीं दी जा रही है। शनिवार सुबह 8 बजे से सभी सुरक्षा कर्मी अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात हैं।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency