Trending

जानें, यूपी की टॉप खबरें। न्यूज़ चैनलों और अखबारों से पहले

1- अलीगढ़ शराब कांड में अबतक 83 शवों का पोस्टमार्टम हुआ है। अलीगढ़ शराब कांड में आबकारी आयुक्त P गुरु प्रसाद हटाये गये। रिग्जियान सैम्फिल बनाये गए आबकारी आयुक्त।

2- मेरठ CCS यूनिवर्सिटी के छात्र पढ़ेंगे CM योगी की लिखी किताब ‘हठयोग’।

3- रामदेव, कुंवर बेचैन, जग्गी वासुदेव और बशीर बद्र भी कोर्स में शामिल।

4- भारतीय गणितज्ञों के बारे में भी होगी पढ़ाई।

5- लखनऊ एलडीए कर्मचारी नरेंद्र कुमार के देहांत के पश्चात पेंशन व अन्य भुगतान में हीलाहवाली करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी ने दिए आदेश। एक निलंबित, बाकी के खिलाफ जांच शुरू

6- सीएम का सीधा फरमान – राज्य कर्मचारियों के रिटायरमेंट या देहांत के उपरांत पेंशन आदि के भुगतान में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ हो कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई।

7- Lko-बलिया के सीएमओ डा जितेंद्र पाल के निधन के उपरांत उनके पेंशन व अन्य भत्तों में हीलाहवाली करने वाला वरिष्ठ सहायक गोपाल कुमार भी मुख्यमंत्री के आदेश पर सस्पेंड, बलिया से सीधे ललितपुर संबंद्ध, मुख्यमंत्री ने बाकियों की जवाबदेही तय करने के भी दिए आदेश।

8- UP में कोविड वैक्सीन ग्लोबल टेंडर को दस दिन और बढ़ाया गया, 11 को खुलेगा टेंडर।

9- लखनऊ में कल से तीन इलाकों में ”मेगा वैक्सीनेशन कैंप” का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन।

10- ACS सूचना डाo नवनीत सहगल ने दी जानकारी, 4 जून से यूपी में सीरो सर्वे शुरू होगा, सीरो सर्वे से लोगों में एंटीबॉडी का पता चल सकेगा, कितने लोगों में एंटीबॉडी बनीं इसकी जानकारी मिलेगी।

11- लखनऊ KGMU में अबतक 228 ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती, पिछले 24 घंटे में 10 मरीज भर्ती कराए गए हैं, 3 मरीजों की सर्जरी और 3 मरीजों की मौत हुई।

12- अयोध्या: कल से भक्तों के लिए खुलेगा रामलला का दरबार, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगी दर्शन की अनुमति।

13- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट- 16 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, लगता है चुनाव खर्च का बोझ जनता पर है, पेट्रोल, डीजल, LPG, दाल, सरसों, दूध और घी की महंगाई ने कमर तोड़ी, फिर भी कहें सब चंगा।

14- CM योगी कल Covid-19 पर तैयार की गयी बुकलेट का करेंगे विमोचन, गृह विभाग और राज्य विधिक आयोग ने Covid के नियमो,
बचाव और सुरक्षा को लेकर तैयार की है, CM योगी कल 12 बजे करेंगे विमोचन, जय प्रताप सिंह, सुरेश खन्ना समेत टीम 9 के सदस्य रहेंगे मौजूद।

15- सपा सांसद आजम खान हेल्थ बुलेटिन जारी, आजम खान की हालत में थोड़ा सुधार, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, आजम खान को ICU से शिफ्ट करने पर हो रहा विचार,
आजम खान की किडनी में भी है दिक्कत, आजम खान को ICU में 3 से 5 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत।

17- यूपी के पंचायत चुनाव में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान मौत हुई, उनके परिजनों को 30 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी

18- चुनाव आयोग की गाइडलाइन में बदलाव कर ड्यूटी पीरियड को 30 दिन माना जाएगा।

19- कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने माता पिता दोनों या कमाई करने वाले अभिभावक को खोया है, उन्हें 4 हज़ार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक मदद दी जाएगी।

20- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत अनाथ हुई लड़कियों की शादी के लिए एक लाख एक हज़ार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

21- क्लास 9 से ऊपर के या व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 साल तक के बच्चों को टैबलेट/लैपटॉप भी दिया जाएगा।

22- मेरठ में शूटिंग रेंज के निर्माण, स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ में वेलोड्रम का होगा निर्माण.

23- बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य के लिए खनन क्षेत्र को आरक्षित किया जाएगा।

24- SGPGI में एडवांस डायबिटिक सेंटर का होगा निर्माण।

25- चीनी मिलों में बने सेनिटाइजर से प्रदेश के 5 हज़ार गांव हुए सेनिटाइज

Related Articles

Back to top button