क्या आप जानते है Diabetes मरीजों को इस प्रकार के इंफेक्शन का रहता है ज्यादा खतरा, सेहत बिगड़ने से पहले जानें इलाज

डायबिटीज (Diabetes) मरीजों को अपना विशेष ध्यान ध्यान रखना होता है. क्योंकि इस प्रकार के मरीजों को कई प्रकार के इंफेक्शन होने का डर बना रहता है. माना जाता है कि जिन मरीजों को टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज होती है, उनमें ज्यादा संक्रमण होने का खतरा होता है. बता दें कि डायब‍िटीज बढ़ने के चलते ब्‍लड में शुगर की मात्रा बढ़ती है और इससे इम्‍यून‍िटी कमजोर होने लगती है और आपको इंफेक्‍शन जल्‍दी होने का डर होता है. तो चलिए जानते हैं कि डायब‍िटीज के दौरान क‍िस तरह के इंफेक्‍शन का खतरा होता है और उससे बचने के ल‍िए क‍िन उपायों को आजमाना चाह‍िए.

डायबिटीज के मरीजों को हो सकता है यीस्ट इंफेक्शन

यीस्ट इंफेक्शन (Yeast infection) का भी डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा खतरा होता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यीस्‍ट इंफेक्‍शन की समस्‍या पुरूषों के मुकाबले मह‍िलाओं में ज्‍यादा होती है. दरअसल, यीस्‍ट इंफेक्‍शन एक तरह का फंगस होता है, ज‍िसे कैंड‍िडा भी कहा जाता है, ज‍िस पार्ट में नमी ज्‍यादा होगी वहां यीस्‍ट इंफेक्‍शन का खतरा ज्‍यादा होगा.  आपको यीस्‍ट इंफेक्‍शन से बचने के ल‍िए आपको प्राइवेट पार्ट की सफाई करनी चाह‍िए.

यूरिनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन होने का भी डर 

यूरिनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन भी होने का खतरा मरीजों को बना रहता है, माना जाता है कि डायब‍िटीज के मरीजों को यूटीआई की समस्‍या भी हो सकती है. इस बीमारी में पेशाब के दौरान जलन होती है. बता दें कि यूटीआई की समस्‍या होने पर यूर‍िन के दौरान दर्द, जलन, सूजन की समस्‍या हो सकती है. यूटीआई के चलते यूर‍िन करने पर बदबू आने की समस्‍या होती है, यूटीआई में पेट के न‍िचले ह‍िस्‍से में दर्द हो सकता है. जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी इसका इलाज करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button