रिपोर्टिंग कर रही महिला रिपोर्टर के पीछे खड़े थे दो शख्स, लाइव टीवी के सामने करने लगे ऐसी ‘हरकत’

 बीजिंग (Beijing) में एक लाइव टीवी प्रसारण (Live TV Broadcast) के दौरान रिपोर्टिंग कर रही महिला रिपोर्टर के पीछे दो शख्स एक-दूसरे को Kiss कर रहे थे, तभी यह लाइव रिकॉर्ड हो गया. यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. कैमरे में कैद किया गया क्षण कथित तौर पर सिंगापुर में प्रसारित होने वाला पहला समलैंगिक चुंबन है. यह घटना उस समय हुई जब चैनल न्यूज एशिया के पत्रकार लो मिनमिन बीजिंग के एक पब से लाइव रिपोर्टिंग कर रही थीं, जहां शीतकालीन ओलंपिक के लिए एक स्थानीय वॉच पार्टी आयोजित की जा रही थी.

अचानक किसिंग करने लगे दो शख्स

वीडियो में, दो शख्स को कैमरे के सामने और रिपोर्टर के पीछे Kiss करने का नाटक करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, लाइव टीवी के दौरान जैसे ही ऐसा हुआ, यह सब रिकॉर्ड हो गया और अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘दो किसिंग मैन ने चैनल न्यूज एशिया (सिंगापुर का एक चैनल) पर फोटोबॉम्ब किया, जो 4 फरवरी को बीजिंग से प्रसारित हो रहा था. यह क्लिप सिंगापुर में वायरल है जहां समलैंगिक संबंधों को दर्शाने वाले सख्त ब्रॉडकास्टिंग कोड हैं. इस Kiss को ‘An Act Of Revolution’ कहा गया.’

देखें वीडियो-

फिर लोगों का कुछ यूं आया रिएक्शन

‘द गार्जियन’ के अनुसार, ब्रिटिश औपनिवेशिक युग के कानून के कारण सिंगापुर में समलैंगिक यौन संबंध अवैध है, और देश टीवी कंटेंट पर बैन लगाता है जो एलजीबीटी ‘लाइफस्टाइल’ को बढ़ावा देता है. ग्लाड मीडिया इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ निदेशक रॉस मरे ने कहा, ‘यह किस एक छोटी सी कार्रवाई है, लेकिन सिंगापुर के एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए एक सफलता है, जो अभी भी सिंगापुर में अपराध और सेंसर हैं. इस ओलंपियन चुंबन को सिंगापुर के दंड संहिता की धारा 377A को समाप्त करने और वैश्विक स्तर पर LGBTQ लोगों के अपराधीकरण को समाप्त करने का आह्वान होने दें.’

नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट ग्रुप Kaleidoscope NTU के एक प्रतिनिधि ने कहा, ‘हम नहीं जानते कि ये लोग कौन हैं, इसलिए हम नहीं जानते कि क्या वह सीएनए के लिए किस कर रहे थे या सामान्य रूप से सिर्फ कैमरे के लिए.’

Related Articles

Back to top button