NMDC में इन पदों पर निकली नौकरियां, जल्द करे अप्लाई

NMDC लिमिटेड में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. इसके लिए NMDC में फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी), मेंटेनेंस असिस्टेंट (ट्रेनी), MCO Gr-III (प्रशिक्षु), HEM मैकेनिक Gr- III, इलेक्ट्रीशियन Gr- III, ब्लास्टर Gr- II (ट्रेनी) और QCA Gr – III (ट्रेनी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए  हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स NMDC के ऑफिशियल पोर्टल nmdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://www.nmdc.co.in/careers पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.nmdc.co.in/cms-admin/Upload/Media_Gallery/680a89fc4b के माध्यम से भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 10 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 02 मार्च 2022

पदों का विवरण:-
कुल पद – 200
फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) (RS-01) – 43
मेंटेनेंस असिस्टेंट (मैक) (ट्रेनी) (आरएस-02) – 90
अनुरक्षण सहायक (चुनाव) (ट्रेनी) (RS-02) – 35
एमसीओ जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) – 04
एचईएम मैकेनिक ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – 10
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – 07
ब्लास्टर ग्रेड-द्वितीय (ट्रेनी) (आरएस-04) – 02
क्यूसीए जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) – 09

शैक्षणिक योग्यता:-
फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) (RS-01) – 10वीं उत्तीर्ण या ITI होना चाहिए.
रखरखाव सहायक (मैक) (प्रशिक्षु) (आरएस-02) – वेल्डिंग / फिटर / मशीनिस्ट / मोटर मैकेनिक / डीजल मैकेनिक / ऑटो इलेक्ट्रीशियन में ITI होना चाहिए.
रखरखाव सहायक (चुनाव) (प्रशिक्षु) (आरएस-02) – इलेक्ट्रिकल ट्रेड में ITI होना चाहिए.
MCO Gr-III (ट्रेनी) (RS-04) – मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए.
एचईएम मैकेनिक जीआर-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए.
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – इंडस्ट्रियल/डोमेस्टिक इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन सर्टिफिकेट के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए.
ब्लास्टर ग्रेड-II (ट्रेनी) (आरएस-04)- मैट्रिक/आईटीआई ब्लास्टर/माइनिंग मेट सर्टिफिकेट और फर्स्ट एड सर्टिफिकेट के साथ योग्यता के पश्चात् ब्लास्टिंग ऑपरेशन में 3 वर्ष का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
QCA Gr-III (प्रशिक्षु) (RS-04) – B.Sc (रसायन विज्ञान / भूविज्ञान) में ग्रेजुएट के साथ एक वर्ष का एक्सपीरियंस होना चाहिए.

वेतनमान:-
फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) (RS-01) – रु. 18100-3%- 31850
मेंटेनेंस असिस्टेंट (मैक) (ट्रेनी) (आरएस -02) – रु. 18700-3%-32940
मेंटेनेंस असिस्टेंट (इलेक्ट्रिक) (ट्रेनी) (आरएस -02) – रु. 18700-3%-32940
MCO Gr-III (ट्रेनी) (RS-04) – रु. 19900-3%-35040
एचईएम मैकेनिक जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) – रु. 19900-3%-35040
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (ट्रेनी) (RS-04) – रु. 19900-3%-35040
ब्लास्टर जीआर-द्वितीय (ट्रेनी) (आरएस-04) – रुपये 19900-3%-35040
क्यूसीए जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) – रु. 19900-3%-35040

आयु सीमा:-
कैंडिडेट्स की आयुसीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क:-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक वर्ग और विभागीय उम्मीदवार – कोई शुल्क नहीं
अन्य – रु. 150/-

चयन प्रक्रिया:-
चयन के आधार पर किया जाएगा
लिखित परीक्षा
फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट

Related Articles

Back to top button