देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 30757 नए मामले आए सामने, 541 लोगों की हुई मौत

देशभर में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपडेट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के बीते 24 घंटे में 30,757 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 541 लोगों की मौत हुई है जबकि 67,538 लोग ठीक भी हुए हैं।

कितने हुए एक्टिव केस?

कोरोना के नए मामलों के साथ ही एक्टिव केस भी लगातार कम हो रहे हैं। देश में अब कोरोना के एक्टिव केस 3,32,918 हो गए हैं। इसके अलावा डेली पाजिटिविटी दर 2.61% हो गई है। कोरोना से अब तक 4,19,10,984 लोग ठीक हो चुके हैं।

लगातार पांचवें दिन 50 हजार से कम केस

बीते पांच दिनों से कोरोना के लगातार 50 हजार से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं। 12 फरवरी को कोरोना के 44,877 मामले, 13 फरवरी को 34,113 मामले, 14 फरवरी को 27,409 केस और 15 फरवरी को 30,615 मामले सामने आए थे।

Related Articles

Back to top button