देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 22270 नए मामले आए सामने, कल के मुकाबले 14 फीसद घटे केस
कोरोना की तीसरी लहर अब खत्म होती दिख रही है। पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,270 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले आज 14 फीसद कम केस आए हैं। पोजिटिविटी दर भी अब 1.8 फीसद पर आ गई है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार कई दिनों से 60000 का आंकड़ा पार कर रहा है। 24 घंटे में 60298 लोग ठीक होकर कोरोना को मात दे चुके हैं।
एक्टिव केस और मौत के आंकड़ों में कमी
जानकारी के अनुसार अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर 2,53,739 पर आ गई है। इस दौरान मौत के आंकड़ों में भी कमी आई है। बीते 24 घंटे 325 लोगों ने जान गंवाई है। गौरतलब है कि कल 492 लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या अब 4,20,37,536 हो गई है। जबकि कोरोना से देशभर में कुल मौतों का आंकड़ा अब 5,11,230 पहुंच गया है।