इन बहनों ने हमशक्ल भाइयों से की शादी, अब बच्चे भी दिखते हैं एक जैसे

जुड़वा लोगों (Twins) की कहानियां अक्सर सामने आती रहती हैं, लेकिन अमेरिका में रहने वालीं जुड़वा बहनों (Twin Sisters) की कहानी सबसे जुदा है. इन बहनों ने हमशक्ल भाइयों से शादी की. कुछ ही महीने के अंतराल पर दोनों प्रेग्नेंट हुईं और दोनों को बच्चे हुए, जिनकी शक्ल भी बिल्कुल एक जैसी है. इसलिए उन्हें टेक्निकली जुड़वा कहा जा रहा है. इस तरह से ये पूरा परिवार ट्विन फैमिली बन गया है.  

इस तरह हुई मुलाकात

‘इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका (America) के वर्जीनिया की रहने वाली 34 साल की ब्रिटनी और ब्रियाना (Brittany and Briana) जुड़वा बहनें हैं. बचपन से उनकी पसंद-नापसंद से लेकर सबकुछ एक जैसा रहा है. दोनों फिलहाल एक ही लॉ फार्म में वकील के रूप में काम कर रही हैं. 2018 में दोनों ट्विंसबर्ग के एक Twin Fair में गई थीं. इस मेले में देश-विदेश से जुड़वा लोग आए थे. यहीं उन्हें अपने जीवन साथी मिले.

एक ही घर में रहते हैं सभी

मेले में दोनों बहनों की मुलाकात जोश और जेर्मी (Josh and Jeremy) से हुई. दोनों भाई भी जुड़वा और देखने में एक जैसे हैं. लिहाजा, ब्रिटनी और ब्रियाना को पहली ही नजर में जोश और जेर्मी से प्यार हो गया. जिसके बाद उन्होंने एक साथ शादी कर ली. गौर करने वाली बात ये है कि सभी एक घर में साथ-साथ रहते हैं. उनके बच्चे भी जेनेटिक्ली एक जैसे हैं.

देखकर हैरान रह जाते हैं लोग

इस परिवार का आगे भी सब कुछ साथ ही करने का इरादा है. जुड़वों के इस परिवार की कहानी सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं. सबसे पहले जोश और ब्रिटनी के घर बच्चे ने जन्म लिया. पिछले साल जनवरी में जोश ने सोशल मीडिया पर अपने नवजात बच्चे की तस्वीर पोस्ट की. इसके बाद अप्रैल में उनके भाई ने बताया कि वो भी पिता बन गया है. दोनों बच्चों की शक्ल बिल्कुल एक जैसी नजर आती है, लोग उन्हें जुड़वा समझ लेते हैं.

Related Articles

Back to top button