इस महीने स्कोडा स्लाविया लॉन्च होने के लिए है तैयार, Honda City जैसी कारों को देगी टक्कर

 इस महीने स्कोडा स्लाविया लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस सेडान को पिछले साल नवंबर में पेश किया गया था, जिसके बाद ये काफी चर्चा में है। आपको बता दें। इस कार की कीमतों का खुलासा लॉन्च होने के बाद ही होगा। कार निर्माता ने स्कोडा स्लाविया की डिलीवरी डेट का भी खुलासा कर दिया है। इस गाड़ी की डिलीवरी 28 मार्च से शुरू होगी। आइये जानते हैं इस सेडान की खासियत और अन्य लेटेस्ट अपडेट्स।

बुकिंग

2022 स्कोडा स्लाविया सेडान ने अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले ही देश भर के विभिन्न डीलरशिप पर पहुंचना शुरू कर दिया है। स्कोडा ने पहले ही 11,000 रुपये की कीमत पर स्लाविया की बुकिंग शुरू कर दी है।

इंजन

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक ज़ैक हॉलिस ने खुलासा किया है कि स्लाविया सेडान की डिलीवरी 28 मार्च से शुरू होगी। इसे 2 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जहां 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ स्लाविया लॉन्च के पहले दिन से मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं दूसरे 1.5-लीटर TSi पेट्रोल इंजन की डिलीवरी 3 मार्च से शुरू होगी। संयोग से, बड़े इंजन वाली स्लाविया को भी उसी तारीख को लॉन्च किया जाएगा।

1.0-लीटर इंजन या तो छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हो सकता है, जो 115 पीएस की पॉवर और 175 एनएम की पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। 1.5-लीटर इंजन, जिसमें छह-स्पीड मैनुअल के अलावा सात-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा, जो 150 पीएस की मैक्सिमम पॉवर देगा।

इन गाड़ियों को देगी टक्कर

Slavia एक मिड साइज प्रीमियम सेडान है, जिसकी बाजार में टक्कर होगी Honda City, Maruti Suzuki Ciaz और Hyundai Verna के साथ। इन तीनों गाड़ियों को बाजार में आये काफी साल हो चुके हैं और SUV की बढ़ती लोकप्रियता में कही खो सी गयी हैं, ऐसे में Skoda Slavia प्रीमियम सेडान सेगमेंट में एक नया जोश भर सकती है और साथ ही ग्राहकों को शोरूम तक खींच सकती है।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय