भारत-चीन के संबंध पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का आया बयान,कहा-वास्तविक नियंत्रण रेखा में एकतरफा बदलाव स्वीकार नहीं

तीन दिवसीय फ्रांस दौरे पर गए विदेश मंत्री डा एस जयशंकर ने भारत-चीन सीमा स्थिति पर प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्री डा एस जयशंकर ने कहा पूर्वी लद्दाख की सीमा पर सैन्य कमांडरों द्वारा हमारे बीच 13 दौर की चर्चा हुई है, जिसके बाद कई जगह समाधान निकला। परिणामस्वरूप, हमने कई बिंदुओं में महत्वपूर्ण प्रगति की है, कुछ बिंदु हैं जिन्हें अभी भी सुलझाया जाना बाकी है।

पेरिस में विदेश मंत्री ने विदेश मंत्री ने साफ किया कि हम वास्तविक नियंत्रण रेखा में एकतरफा बदलाव के किसी भी प्रयास को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा हम पूरी तरह से स्पष्ट हैं कि हम LAC पर यथास्थिति में किसी भी बदलाव को स्वीकार नहीं करेंगे।

Related Articles

Back to top button