यूक्रेन में फंसे भारतीयों के पहले जत्थे की स्वदेश वापसी में मिली बड़ी कामयाबी, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कही ये बात
यूक्रेन में फंसे भारतीयों के पहले जत्थे की स्वदेश वापसी में बड़ी कामयाबी मिली है। यूक्रेन से भारतीय नागरिकों का पहला जत्था सीमा पार कर रोमानिया पहुंच गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों का पहला जत्था सीमा पार कर रोमानिया के सुशिवा पहुंचा है। अब सुशिवा से भारतीय विदेश मंत्रालय की टीम अब आगे की यात्रा के लिए उन्हें बुखारेस्ट की यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी।
वहीं, पोलैंड के रास्ते यूक्रेन से निकलने की मंशा रखने वाले भारतीयों के लिए सरकार के तरफ से एडवाइजरी जारी की है। इसमें संबंधित दूतावास कार्यालयों के फोन नंबर जारी कर, निकसी के लिए उनसे संपर्क करने के लिए कहा गया है। एडवाइजरी में पूर्व जारी किए निर्देशों को दोहराते हुए कहा गया है कि ‘पोलैंड-यूक्रेन सीमा पर सार्वजनिक वाहन यानी बस या टैक्सी से पहुंचने वाले भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे शेहिनी-मेड्यका सीमा क्रांसिग पर जाएं। पोलैंड सरकार लोगों को केवल शेहिनी-मेड्यका सीमा बिंदु के माध्यम से पैदल सीमा पार करने की अनुमति दे रही है। वहीं क्राकोविएक क्रासिंग अपने स्वयं के वाहनों में यात्रा करने वाले व्यक्तियों के लिए है।
एयर इंडिया दो उड़ाने करेगा संचालित
भारतीय सरकार अपने लोगों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस संबंध में कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यूक्रेन में बन रही परिस्थितियों के मद्देनजर एयर इंडिया शनिवार को दिल्ली से बुखारेस्ट (रोमानिया) और बुडापेस्ट (हंगरी) के लिए दो उड़ानें संचालित करेगी।