भारत में बहुत जल्द टोयोटा की 2022 Glanza फेसलिफ्ट हो सकती है लॉन्च, जाने क्या होंगे फीचर्स और कीमत

 दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा इस साल अपनी कई कारें लॉन्च कर सकती है। 2022 टोयोया ग्लैंजा को लॉन्च से पहले ही स्पॉट किया गया है। सड़क पर नजर आई टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 2022 ग्लैंजा में डायमंड-कट यूनिट के साथ 16-इंच के नए अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। 2022 ग्लैंजा के रियर डिजाइन की बात करें तो ये देखने में न्यू जनरेशन बलेनो की तरह नजर आते हैं।

नई ग्लैंजा को व्हाइट पेंट शेड में स्पॉट किया गया है, लेकिन आपको इसमें कुछ स्पेशल कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। इसके इंटीरियर में एक अलग तरह की डिफरेंट थीम देखने को मिल सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है। उम्मीद है कि टोयोटा अपनी न्यू ग्लैंजा को चार वेरिएंट में पेश कर सकती है। 2022 टोयोटा ग्लैंजा की कड़ी टक्कर मारुति सुजुकी बलेनो, होंडा जैज, हुंडई आई20, वोक्सवैगन पोलो और अपकमिंग सिएट्रॉन सी3 से होगी।

क्या होंगे फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 360 डिग्री का पार्किंग कैमरा देखने को मिलेगा, न्यू बलेनो में मिलता है। वहीं, इसमें आपको हाइलाइट हेडअप डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, यूवी कट ग्लास, क्रूज कंट्रोल, फ्लैट-बॉटम मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट-स्टॉप पुश बटन, कीलेस एंट्री जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

इंजन, माइलेज और कीमत

न्यू ग्लैंजा के इंजन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। ये 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है, जो मैक्सिमम 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। अगर इसको पांच स्पीड एएमटी के साथ भी जोड़ा जाता है तो ये 22.94 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देगी। वहीं, अगर हम इसके कीमत की बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत 7.50 लाख रुपये हो सकती है।

Related Articles

Back to top button