जानें टॉप 34 खबरें, न्यूज़ चैनलों और अखबारों से पहले

1- कोरोना की तीसरी लहर के पहले नई बीमारी, बच्चों में मल्टी सिस्टम इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम
2- राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की पंचायत चुनाव में रिक्त पदों के लिए अधिसूचना,12 जून को मतदान,14 जून को काउंटिंग होगी,6 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी
3- आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल की कीमत, दिल्ली में डीजल 23 पैसे,पेट्रोल 27 पैसे महंगा, दिल्ली में पेट्रोल 94.49 रुपए प्रति लीटर, डीजल 85.38 रुपए प्रति लीटर हुआ…
4- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्वीट, ब्लैक फंगस के बारे में केंद्र स्पष्ट करें, एंफोटोरिसिन बी की कमी पर क्या किया जा रहा, मरीज को ये दवा दिलाने की क्या प्रक्रिया है?-राहुल.
5- कोरोना स्ट्रेन B.1.617.2 अब कहलाएगा ‘डेल्टा’.
WHO ने सभी कोरोना वेरिएंट्स को नाम दिया, WHO ने B.1.617.2 वेरिएंट को डेल्टा नाम दिया, B.1.617.1 वैरिएंट को कप्पा नाम दिया गया, बी.1.1.7 वैरिएंट को अल्फा नाम दिया गया, साउथ अफ्रीका के बी.1.351 को बीटा नाम दिया, P.1 वेरिएंट को अब गामा नाम से जाना जाएगा
6- अलीगढ़ शराबकांड में कार्रवाई जारी, कर्मवीर सिंह क्षेत्राधिकारी गभाना निबंलित, कर्मवीर सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही, शिवप्रताप सिंह CO खैर से स्पष्टीकरण तलब, विशाल चौधरी CO नगर तृतीय से स्पष्टीकरण तलब, 3 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया
7- तीन और जिलों में कर्फ्यू से छूट मिलेगी. लखीमपुर, गाजीपुर, जौनपुर में मिलेगी छूट. उपरोक्त जिलों को भी कल सुबह 7 बजे से कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाएगी, इन जिलों में मामले 600 से नीचे आ गए हैं – यूपी सरकार
8- दिल्ली में अब शराब की होगी होम डिलीवरी, भारतीय, विदेशी शराब की होम डिलीवरी की अनुमति, मोबाइल ऐप,ऑनलाइन वेब पोर्टल से होगा ऑर्डर
9- नौकरी से निकाले गए एयर इंडिया के पायलटों को राहत, दिल्ली HC का आदेश-सभी को बहाल करो
10- बीजेपी की पूर्व प्रदेश मंत्री मधु मिश्रा जी का मेडिकल कॉलेज, लखनऊ में निधन, देवरिया की रहने वाली मधु जी, वर्तमान समय में आशियाना, लखनऊ में रहती थीं, 11- CM योगी का बयान- हम दूसरी वेव पर लगभग नियंत्रण करने में सफल हुए हैं और उत्तर प्रदेश में आज सक्रिय मामले काफी कम हो चुके हैं। इसलिए 61 जनपदों में कोरोना कर्फ्यू में आज से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक छूट दी गई है। तीन नए जनपदों को हम आज छूट देने जा रहे हैं:
12- राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 23 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.57 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है- स्वास्थ्य मंत्रालय
13- असम सीएम हेमंत बिस्व सरमा दिल्ली में, गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की, सीएम बनने के बाद दिल्ली पहुंचे हेमंत सरमा।
14- दिल्ली के सीएम केजरीवाल की 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने की माँग, बिना वैक्सिनेशन परीक्षा न करवाने की अपील, परीक्षा पर छात्र और माता-पिता चिंतित हैं, आज शाम परीक्षा पर बैठक कर रहे है पीएम।
15- अलीगढ़ – टप्पल में हिंदू परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे BJP प्रतिनिधि मंडल, टप्पल में सौ हिंदू परिवार करना चाहते हैं पलायन, अपने मकान के गेट पर लिखा है मकान बिकाऊ, समुदाय विशेष के लोगों पर बरात को रोककर पीटने का आरोप, थाना टप्पल के नूरपुर गांव का मामला।
16- PM गरीब कल्याण पैकेज के तहत हेल्थकेअर वर्कर्स के बीमा दावों के जल्द निपटारे के लिए नए सिस्टम की शुरुआत, जिला कलेक्टर द्वारा दावे प्रमाणित किए जाएंगे, फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स की सुरक्षा केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता।
17- कोविड की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी शुरू, इस क्रम में मानव संसाधन का प्रशिक्षण शुरू, नोएडा और लखनऊ में आज से मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण शुरू, साथ ही नर्सिंग स्टाफ आदि के लिए पीडियाट्रिक केयर ट्रेनिंग भी शुरू।
18- लखनऊ पार्टी आफिस पर चल रही केंद्रीय संगठन मंत्री BL संतोष की मंत्रियों के साथ बैठक खत्म,  एक दर्जन से ज़्यादा मंत्रियों के साथ आज हुई मुलाक़ात, सबसे आख़िरी में मंत्री सतीश दिवेदी के साथ बैठक हुई, BL संतोष और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव पार्टी कार्यालय से निकले।
19- लखनऊ – चिनहट में सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ का मामला, सोशल मीडिया के माध्यम से चल रहा था धंधा, विदेशी लड़कियों से कराया जाता था देह व्यापार, डिमांड पर दिल्ली से मंगाते थे विदेशी लड़कियां, लक्ज़री इन में पुलिस टीम ने की थी छापेमारी, 4 महिला समेत 10 लोगों को किया गया अरेस्ट, दो उज़बेकिस्तान की महिलाएं भी चढ़ी हत्थे.
20- NHRC ने केंद्र, राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों को जारी किया एडवाइजरी, चार हफ्ते में मांगा जवाब,
कोविड19 के बाद लोगों की मानसिक स्थिति,
मजदूरों और पलायन की स्थिति के बारे में मांगी जानकारी
21- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट, विकास दर 7.3%, बेरोजगारी दर 12 फीसदी, दूसरी लहर में 1 करोड़ नौकरियां खत्म, 2020 में 97% लोगों की आय घटी, पेट्रोल 100, सरसों का तेल 200 रुपए, रसोई गैस आज 809 रुपए में मिल रही, अर्थव्यवस्था में आपदा,आपदा में अवसर, यही मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक है।
22- लखनऊ : यूपी सरकार ने निजी उच्च शिक्षण संस्थानों में B.Ed पाठ्यक्रम की फीस निर्धारित की, 2021-22 के लिए प्रथम वर्ष में ₹45000 और द्वितीय वर्ष के लिए ₹25000 शुल्क निर्धारित, उत्तर प्रदेश के सभी निजी व्यवसायिक शैक्षणिक संस्थाओं में लागू होगी नई फीस, 4 वर्षीय B.Ed पाठ्यक्रम के लिए प्रत्येक वर्ष ₹30000 निर्धारित किया गया, 24 जून 2020 के फीस आदेश को संशोधित किया गया।
23- लखनऊ: ब्लैक फंगस के मरीजों को नहीं मिल रहा इंजेक्शन, रेडक्रॉस के दफ्तर पर तीमारदार भटकने को मजबूर, कमिशनर और CMO का लेटर लेकर घूम रहे लोग, रोजाना 500 इंजेक्शन की लखनऊ में जरूरत है, कल रात मिले 100 इंजेक्शन किए गए वितरित, समय से डोज न मिलने से मरीजों को राहत नहीं
24- वैक्सीन लगवाने के बाद युवक की हालत बिगड़ी, छोटे इमामबाड़े में पहुंचा था वैक्सीन लगवाने, वैक्सीन लगने के बाद युवक को आए चक्कर, आनन फानन में छोटे इमामबाड़े बुलाई गई एंबुलेंस, इलाज के लिए युवक को भेजा गया केजीएमयू।
25- यूपी में 2110 बच्चों ने परिजनों को खोया, कोरोना महामारी में बच्चों ने अपनों को खोया, मार्च 2020 से 29 मई 2021 तक का आंकड़ा, कुल 2110 बच्चों ने अपने परिजनों को खोया, इस बीच यूपी में 270 बच्चे अनाथ हुए हैं, 1830 बच्चों ने माता-पिता में किसी एक को खोया।
26- यूपी में कम हुआ कोरोना संक्रमण, 32,465 एक्टिव केस, 70 प्रतिशत गांवों में एक भी मामला नहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1430 पॉजिटिव केस, रिकवरी रेट भी 96.9 प्रतिशत।
27- दिल्ली हाईकोर्ट ने वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई, आपके पास वैक्सीन नहीं है तो आपने 18-44 लोगों के लिए ऐसी घोषणाएं क्यों की, अगर ऐसे ही हालात रहे तो भगवान भी हमारी मदद नहीं कर पाएगा
28- कोरोना वैक्सीनेशन लगाने की नीति में बदलाव नहीं, 12 हफ्तों के अंतराल पर ही 2 डोज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, तय खुराकों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है…
29- BSP ने लखनऊ मंडल में जिलाध्यक्ष बनाए, बीएसपी ने 6 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की, अखिलेश अंबेडकर लखनऊ के जिलाध्यक्ष बने, बाल कुमार गौतम रायबरेली के जिलाध्यक्ष, मिथलेश कुमार पंकज उन्नाव के जिलाध्यक्ष, विकास राजवंशी सीतापुर के जिलाध्यक्ष बने.
सुरेश चौधरी हरदोई, खीरी में उमा शंकर गौतम अध्यक्ष.
30- केस दर्ज होते ही बेवजह गिरफ्तारी पर कोर्ट का फैसला, कोर्ट ने कहा बेवजह गिरफ्तारी मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन, गिरफ्तारी अंतिम विकल्प व अपवाद स्वरूप होनी चाहिए, अलीगढ़ में तैनात हेड कांस्टेबिल जुगेन्दर सिंह के मामले में कोर्ट का फैसला…
31- CBSE की 12वी बोर्ड की परीक्षा हुई रद्द0इस साल नहीं होगी CBSE की 12वीं बोर्ड की परीक्षा, PM मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया फैसला…
32- राहुल गांधी ने 46 लोगों को और ट्विटर पर अनफॉलो किया, राहुल ने कुछ पत्रकारों को भी ट्विटर पर अनफॉलो किया।
33- ब्रिक्स विदेश मंत्रियों का साझा बयान, ब्रिक्स देशों ने भारत-दक्षिण अफ्रीका के वैक्सीन पेटेंट में छूट देने के प्रस्ताव का समर्थन किया, चीन, रूस और ब्राज़ील ने किया समर्थन
34- आंशिक कोरोना कर्फ्यू से छूट वाले जनपदों में भीड़-भाड़ की आशंका वाले तथा महत्वपूर्ण स्थलों जैसे बाजारों, सब्जी, फल, गल्ला मण्डी, चौराहों आदि पर पुलिस द्वारा निरन्तर पेट्रोलिंग की जाए – मुख्यमंत्री योगी

Related Articles

Back to top button