पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किली पॉल और नीमा पॉल का किया जिक्र, पढ़े पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए आज (27 फरवरी को) देशवासियों को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया स्टार तंजानिया के भाई-बहन किली पॉल और नीमा पॉल का जिक्र किया. पीएम मोदी ने दोनों भाई-बहन की जमकर तारीफ की. 

किली पॉल और नीमा पॉल की सराहना

पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में कहा, ‘भारतीय संस्कृति और अपनी धरोहर की बात करते हुए मैं आज आपको दो लोगों से मिलवाना चाहता हूं. इन दिनों सोशल मीडिया पर तंजानिया के भाई-बहन किली पॉल और नीमा पॉल बहुत चर्चा में हैं. आपने भी उनके बारे में जरूर सुना होगा. उनके भीतर भारतीय संगीत को लेकर एक जुनून है, एक दीवानगी है और इसी वजह से वे काफी लोकप्रिय भी हैं.’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘लिप सिंक के उनके तरीके से पता चलता है कि इसके लिए वह कितना मेहनत करते हैं. हाल ही में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमारा राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ गाते हुए उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था. कुछ दिन पहले दोनों ने लता दीदी के एक गाने पर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी थी.’ पीएम मोदी ने कहा कि वह उनकी इस अद्भुत क्रिएटिविटी के लिए दोनों भाई-बहन की जमकर सराहना करते हैं. 

भारतीय दूतावास ने भी किया था सम्मानित

बता दें कि कुछ दिनों पहले भारतीय दूतावास ने भी तंजानिया के इस भाई-बहन को सम्मानित किया था. पीएम मोदी ने इसके आगे कहा, ‘अगर तंजानिया में किली और नीमा भारत के गीतों को इस प्रकार से लिप सिंक कर सकते हैं तो क्या मेरे देश में.. देश की कई भाषाओं में.. कई प्रकार के गीत हैं. क्या गुजराती बच्चे तमिल गीत पर वीडियो बना सकते हैं. केरल का बच्चे असमिया गीत पर.. कन्नड़ के बच्चे जम्मू-कश्मीर के गीतों पर वीडियो बनाएं. क्या हम एक ऐसा माहौल बना सकते हैं, जिसमें हम ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का अनुभव कर सकें?’ 

पीएम मोदी ने कहा, ‘हम आजादी के अमृत महोत्सव को एक नए तरीके से मना सकते हैं. मैं नौजवानों से आह्वान करता हूं कि आइए और जो भारतीय भाषाओं के पॉपुलर गीत हैं, उनके अपने तरीके से वीडियो बनाइए. बहुत पॉपुलर हो जाएंगे आप. इससे देश की विविधताओं का नई पीढ़ी से परिचय होगा.’

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय