टॉप 20 खबरें पढ़ें फटाफट। न्यूज़ चैनलों और अखबारों से पहले।

1- बीजेपी मुख्यालय पर तीसरे दिन भी बैठकों का दौर जारी, बीएल संतोष से मिलने पहुंचे मंत्री ब्रजेश पाठक, स्वाति सिंह, मोहसिन रजा, आशुतोष टंडन, MLA नीरज बोरा, बुक्कल नवाब और MP कौशल किशोर भी पहुंचे,
बीएल संतोष के साथ सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद।

2- IMA ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर ने अबतक 594 डॉक्टरों की जान ली, इनमें सबसे ज्यादा 107 दिल्ली के थे।

3- कानपुर के नकली एंटीफंगल इंजेक्शन पकड़े जाने का मामला, पुलिस ने एक और आरोपी को लखनऊ से किया गिरफ्तार, प्रयागराज और कानपुर में एजेंट को बेचे थे नकली इंजेक्शन मामले में अब तक 5 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी।

4- गोंडा वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गाँव में खाना बनाते समय सिलेंडर विस्फोट , दो घर हुए जमींदोज 8 लोगों की मौत और 7 गंभीर रूप से घायल, घायलों का इलाज नजदीकी हॉस्पिटल में चल रहा है, विस्फोट से घर गिरने से दबे थे 15 लोग, 7 लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज।

5- कमर्शियल गैस सिलेंडर ₹122 हुआ सस्ता, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में लगातार तीसरे महीने भी कोई बदलाव नहीं, अब कमर्शियल सिलेंडर 1668 रुपए की जगह अब 1566 रुपए में मिलेगा, नई दरें मंगलवार सुबह 6 बजे से लागू हुई।

6- WHO का बड़ा बयान, कहा- भारत में पाया गया कोविड-19 का ‘बी.1.617’ स्वरूप ही अब चिंता का सबब

7- रायबरेली: अपर जिला जज का कोरोना से निधन, ADJ मनोज उपाध्याय का कोरोना से निधन, एम्स ऋषिकेश में कई दिनों से थे भर्ती, रायबरेली बार एसोसिएशन में शोक की लहर।

8- माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश, 9वीं, 11वीं के छात्रों को किया जाएगा प्रमोट, वार्षिक रिजल्ट के आधार पर किया जाएगा प्रमोट, सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए जारी किए निर्देश।

9- जेल में फांसी लगाकर कैदी ने की आत्महत्या, सूचना के बाद जेल प्रशासन में मचा हड़कम्प, अमेठी जिले का रहने वाला था मृतक कैदी, नगर कोतवाली के अमहट जिला जेल की घटना।

10- कोरोना की दूसरी लहर में अकेले अप्रैल और मई के महीने 2,27,00,000 लोग बेरोज़गार हुए है – CMIE…

11- पूर्व IAS सूर्यप्रताप सिंह पर FIR का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाई, उन्नाव में गंगा में बहती लाशों पर ट्वीट किया था, बहती लाशों के मामले में पुलिस ने FIR लिखी थी, हाईकोर्ट से सूर्यप्रताप सिंह को बड़ी राहत मिली, हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है, उन्नाव पुलिस को भी हाईकोर्ट ने नोटिस दिया, हाईकोर्ट में 4 हफ्ते के बाद दोबारा होगी सुनवाई।

12- कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का बयान, कोरोना काल में नया टैक्स नहीं लगाएगी सरकार, टैक्स का तेजी से कलेक्शन कर रही सरकार, कोरोना में सरकार का एक बड़ा बजट खर्च हुआ, प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट कम,रिकवरी रेट बढ़ा’,लखनऊ बैठक को विस.चुनाव की तैयारी बताया।

13- अलीगढ़: जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की गई आंखों की रोशनी, अब तक 87 लोगों का हो चुका है पोस्टमार्टम, 35 की मौत की पुष्टि की गई है, 52 लोगों की शराब से संदिग्ध मौत, 22 लोगों का हॉस्पिटल में उपचार जारी- बीपी सिंह कल्याणी(CMO)

14- New Delhi: कोरोना को लेकर SBI की एक रिपोर्ट में खुलासा, तीसरी लहर भी घातक साबित हो सकती-रिपोर्ट, तीसरी लहर का असर 98 दिन रह सकती-रिपोर्ट…

15- उत्तर प्रदेश 5 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बना, CM योगी के ट्रिपल टी फॉर्मूले का दिखा असर, प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट पहुंचा 97.1 फीसदी।

16- मुलायम सिंह यादव के समधी और सपा विधायक हरिओम यादव बीजेपी में होंगे शामिल, पिछले दिनों हरिओम यादव ने बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह से मुलाकात की थी, हरिओम यादव सपा से 6 साल के लिए निष्कासित चल रहे है, जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे…

17- Ayodhya : राम नगरी में एक बार फिर होगी रामलीला, फिल्मी हस्तियां रामलीला में करेंगी अभिनय, 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक होगी रामलीला, भाग्यश्री निभाएंगी सीता, असरानी निभाएंगे नारद, रजा मुराद करेंगे कुंभकरण, बिंदु दारा सिंह करेंगे हनुमान का रोल. भगवान राम के पात्र को लेकर मंथन जारी

18- Lucknow: KGMU में ब्लैक फंगस के अबतक 250 मरीज, KGMU में 24 घंटे में 7 नए मरीज भर्ती हुए, 24 घंटे में 6 मरीजों की सर्जरी भी की गई, पिछले 24 घंटों में किसी रोगी की मौत नहीं हुई।

19- लखनऊ: यूपी पुलिस में तीन सीओ के ट्रांसफर,
अरुण कुमार सिंह LIU गोरखपुर से 45वीं वाहिनी PAC अलीगढ़, अभिषेक कुमार राहुल झांसी से LIU गोरखपुर.
श्वेताभ पांडेय स्थापना PHQ से सीओ अलीगढ़ भेजा गया

20- प्रतापगढ़ में डेढ़ दर्जन से अधिक मोर की हुई मौत, राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत से हड़कंप, सुबह दो मोर मृत पाए गए थे, अब डेढ़ दर्जन से अधिक मोर के शव मिले, विभागीय लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश, ग्रामीण वन विभाग की टीम का कर रहे इंतजार, सदर रेंज के बैजलपुर का मामला।

Related Articles

Back to top button