रियलमी लॉन्च कर रहा ये नया स्मार्ट टीवी, इसके खास रिमोट ने जीत लिया फैंस का दिल

आज के समय में हमारे आस पास के कई सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज ऐसे हैं, जिनको ‘स्मार्ट’ कहा गया है क्योंकि ये वॉयस कमांड जैसे फीचर्स के साथ आती हैं. ये डिवाइसेज लोगों के जीवन को बेहद आसान बना देती हैं और इनमें से एक स्मार्ट टीवी भी है. अच्छा डिस्प्ले और कमाल के फीचर्स के साथ आज हर कोई अपने घर में एक स्मार्ट टीवी रखना चाहता है. अगर आप भी एक स्मार्ट टीवी खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि Realme बहुत जल्द एक शानदार Smart TV लॉन्च करने जा रहा है, जिसके खास रिमोट ने फैंस का दिल जीत लिया है. आइए इस टीवी के बारे में जानते हैं..
Realme लॉन्च करेगा शानदार Smart TV
MySmartPrice की एक रिपोर्ट में टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है रियलमी अपने भारतीय फैंस के लिए एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च करने जा रहा है. रिपोर्ट में टिप्स्टर ने इस टीवी की लॉन्च डेट को लेकर कोई बात नहीं की है लेकिन इतना जरूर बताया है कि नया टीवी आने वाले दो महीनों, मार्च या अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है.
स्मार्ट टीवी के खास रिमोट ने जीता फैंस का दिल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स को लेकर कोई इन्फॉर्मेशन जारी नहीं की गई है लेकिन इतना जरूर पता चला है कि ये स्मार्ट टीवी एक खास ब्लूटूथ वॉयस रिमोट के साथ लॉन्च किया जाएगा. जब ब्लूटूथ वॉयस रिमोट की बात की गई है तो यह उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्ट टीवी में अमेजन अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी हो सकता है.
उम्मीद करते हैं कि रियलमी अपने इस नये स्मार्ट टीवी को लेकर कुछ जानकारी जल्द जारी करे और इसकी कीमत और उपलब्धता पर भी प्रकाश डाले.