6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी भारतीय टीम

भारत और पाकिस्तान की टक्कर चाहे किसी भी खेल में हो दोनों मुल्कों के लोगों में एक अलग रोमांच लेकर ही आता है। जब भी दोनों टीमें आपस में टकराते हैं करोड़ों लोगों के दिल और टीवी दोनों चकनाचूर हो जाते हैं। भारतीय फैंस को ऐसा ही एक मंजर आने वाले 6 मार्च को देखने को मिलेगा जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने वर्ल्ड कप का आगाज अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ करेगी।

हालांकि दुर्भाग्यवश दोनों टीमें वर्ल्ड कप में इससे पहले दो ही बार खेली है और इस बार तीसरा मौका होगा जब वर्ल्ड कप मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम की बात करें तो पिछले दोनों मुकाबलों को भारतीय महिला टीम ने अपने नाम किया है। इस हिसाब से भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सौ-प्रतिशत रिकार्ड रहा है।

भारत को नहीं हरा पाया पाकिस्तान 

इससे भी दिलचस्प आंकड़ा ये है कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम भारतीय टीम के सामने बेबस नजर आई है और एक बार भी 100 का आंकड़ा पूरा नहीं कर पाई है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में आखिरी एनकाउंटर की बात करें तो दोनों टीमें आपस में 2 जुलाई 2017 को इंग्लैंड में भिड़ी थी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे।

पाकिस्तान की टीम इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 74 रन पर आलआउट हो गई थी और भारतीय टीम ने 95 रनों से ये मैच आसानी से जीत लिया था। भारतीय गेंदबाज एकता बिष्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिया था। वहीं पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाज नशरा संधू ने 4 विकेट हासिल किया था। भारत की तरफ से पूनम रावत ने 47 और सुषमा वर्मा ने 33 रनों की पारी जबकि पाकिस्तान की तरफ से कप्तान सना मीर ने 29 रन की पारी खेली थी।

भारतीय टीम की बात करें तो टीम की कमान एक बार फिर से मिताली राज के हाथों में है जबकि इस बार पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ हैं। सना मीर जो तब कप्तान थीं अब वो टीम में भी नहीं हैं। भारतीय टीम को गेंदबाज नशरा संधू से बचना होगा जिन्होंने पिछले मुकाबले में 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।

भारतीय महिला 15 सदस्यीय टीम वर्ल्ड कप

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव

पाकिस्तान महिला 15 सदस्यीय टीम वर्ल्ड कप

बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार (उप कप्तान), ऐमन अनवर, आलिया रियाज, अनम अमीन, डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, जावेरिया खान, मुनीबा अली, नाहिदा खान, नशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज़(विकेटकीपर)

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency