एनआईओएस प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड जारी,जानिए कब शुरू होंगे थ्योरी एग्जाम

एनआईओएस ने प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ( National Institute of Open Schooling, NIOS) ने अप्रैल-मई 2022 सेशन के लिए सीनियर और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर रिलीज किया गया है। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे एनआईओएस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

एनआईओएस हॉल टिकट 2022 ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना नामांकन नंबर दर्ज करना होगा। वहीं यह प्रैक्टिकल परीक्षाएं 14 से 26 मार्च, 2022 तक आयोजित की जाएगी। प्रत्येक छात्र को परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट ले जाना अनिवार्य है। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि बिना हॉल टिकट के किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके डाउनलोड किया जा सकता है।

एनआईओएस अप्रैल- मई प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

एनआईओएस अप्रैल-मई प्रैक्टिकल परीक्षाओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स कोआधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाएं। इसके बाद, ‘NIOS प्रैक्टिकल हॉल टिकट 2022’ कहने वाले लिंक पर क्लिक करें और यह एक विंडो खोलेगा। इसके बाद एक छात्र की नामांकन संख्या दर्ज करें।अब एडमिट कार्ड का प्रकार चुनें: प्रैक्टिकल। ‘सबमिट’ बटन दबाएं। इसके बाद, एनआईओएस एडमिट कार्ड 2022 पीडीएफ स्क्रीन पर लोड हो जाएगा। इसके बाद उसका एक प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

वहीं इस संबंध में जारी सूचना के मुताबिक, ‘डियर लर्नर, आपका हॉल टिकट तभी डाउनलोड किया जाएगा, जब आपने अप्रैल – मई 2022 की पब्लिक परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान किया हो और आपकी तस्वीर एनआईओएस के पास उपलब्ध हो। इसके अलावा, अगर आपका हॉल टिकट फोटो गुम के कारण जेनरेट नहीं होता है, तो सिर्फ अपने क्षेत्रीय केंद्र से तुरंत संपर्क कर सकते हैं।  बता दें कि एनआईओएस कक्षा 10 और 12 की थ्योरी परीक्षा 4 अप्रैल, 2022 से शुरू होगी और 30 अप्रैल, 2022 को समाप्त होगी

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय