गोरखपुर में तीसरी लहर शुरू होने के बाद पहली बार 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या आई शून्य…..

गोरखपुर जिले में तीसरी लहर शुरू होने के बाद पहली बार 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या शून्य आई है। एक तरफ कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से खत्म हो रहा है, दूसरी तरफ स्वस्थ होने वालों की रफ्तार भी काफी तेज है। जिले में 24 घंटे में नौ लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। सक्रिय रोगियों की संख्या 241 से घटकर 232 हो गई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।
24 दिसंबर 2021 को शून्य थी संक्रमितों की संख्या
गोरखपुर जिले में 24 दिसंबर 2021 को संक्रमितों की संख्या शून्य थी। 25 दिसंबर को पहला एक संक्रमित मिला था, उसी समय से गोरखपुर में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत मानी जा रही है। उसके बाद से रविवार को पहली बार 24 घंटे में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। इससे विभाग ने राहत की सांस ली है। सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि लोग बचाव के प्रति जागरूक हुए हैं। इसलिए कोरोना की तीसरी लहर कम समय में खत्म हो गई। उन्होंने बताया कि पहली लहर से लेकर अब तक जिले में 66774 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 65684 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 858 की मौत हो चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
2302 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका
कोविड टीकाकरण अभियान में सौ बूथों पर 2302 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। पांच सौ से अधिक लोगों को पहली डोज लगाई गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एएन प्रसाद ने बताया कि अब तक 67 लाख 57 हजार डोज लगाई जा चुकी है। इसमें पहली 38 लाख 22 हजार और दूसरी डोज वालों की संख्या 28 लाख 75 हजार से अधिक हो गई है। 59 से अधिक लोगों को प्रीकाशन डोज लगाई जा चुकी है।