लखनऊ से गुजरेंगी दिल्ली मुंबई और चंडीगढ़ तक चलने वाली होली स्पेशल ट्रेनें, आज से करें बुकिंग

 Holi Special Train 2022 Schedule होली पर रूटीन ट्रेनों में वेटिंग 150 के पार पहुंचते ही उत्तर रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इसमें दिल्ली के आनन्द विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर, जयनगर, जोगबनी, सीतामढ़ी, सहरसा, दरभंगा और श्रीगंगानगर से वाराणसी के बीच सभी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। सभी स्पेशल ट्रेनों का संचालन 10 से 23 मार्च तक होगा। यह सभी ट्रेनें लखनऊ होकर दोनों दिशाओं से आवागमन करेगी। इन ट्रेनों में यात्री सीटों की बुकिंग मंगलवार से करा सकेंगे।

वहीं, ट्रेन नंबर 04048 आनन्द विहार टर्मिनल से 12 से 19 मार्च के बीच हर बुधवार और शनिवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 04060 आनंद विहार टर्मिनल 11 से 22 मार्च तक हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। इनकी बुकिंग आठ मार्च से शुरू हो जाएगी। रेलवे अफसरों ने बताया कि ट्रेन नंबर 04064 आनंद विहार टर्मिनल 12 व 19 मार्च के चलेगी। यह जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल तक चलेगी। ट्रेन नंबर 04070 आनंद विहार टर्मिनल 12 से 19 मार्च तक हर मंगलवार और शनिवार को चलेगी। उधर ट्रेन नंबर 04412 आनंद विहार टर्मिनल से 10 से 21 मार्च तक हर सोमवार और गुरुवार को चलेगी।

नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली

ट्रेन नंबर 04068 नई दिल्ली 10 से 21 मार्च तक हर सोमवार और गुरुवार को शाम 07.25 बजे चलकर अगले दिन शाम 04.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 04067 दरभंगा से 11 से 22 मार्च तक हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। जो शाम 06.00 बजे चलकर अगले दिन शाम 04.40 बजे नई दिल्ली पहुचेगी।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय