हत्या से पहले मृतक ने मोबाइल का कैमरा किया था आन,पुलिस को मिली हत्या की रिकार्डिंग

ऊधम सिंह नगर जिले के नानमकमत्त में किसान कुलदीप की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मौत की गुत्थी सुलझाने में मृतक का मोबाइल फोन मददगार बना। हमले होने से पूर्व कुलदीप ने अपने मोबाइल फोन का कैमरा आन करके जेब में रख लिया था। घटनाक्रम की पूरी वीडियो इसमें रिकार्ड हो गई और मुख्य हत्यारोपित पुलिस गिरफ्त में आ गया। वहीं, रंजिशन की गई हत्या के इस मामले में पुलिस नामजद तीन अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।

एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को नानक सागर, ग्राम गांगी (उल्धन) निवासी कुलदीप सिंह पुत्र निर्मल सिंह की गन्ने के खेत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुख्य हत्यारोपित बलजीत सिंह सोनी के पैर में भी गोली लगी थी। पुलिस ने नागरिक अस्पताल खटीमा में उसे भर्ती कराया है। मंगलवार को मृतक किसान के पिता निर्मल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। तहरीर के अनुसार कुलदीप ट्रैक्टर पर गन्ना लादने के लिए खेत पर गया था। उससे 200 मीटर दूर अपने खेत में रिश्तेदार हरविंदर सिंह मौजूद था।

आरोप है कि वहां पहुंचे बलजीत सिंह उर्फ सोनी व नाथूराम ने हरविंदर से हाथापाई व गालीगलौज की। फिर दोनों कुलदीप के पास पहुंचे और तलवार से हमला करने के बाद बलजीत ने तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस आधार पर पुलिस ने बलजीत व नाथूराम सहित हत्या के लिए उकसाने में महेंद्र सिंह व तेजपाल सिंह के विरुद्ध हत्या, गालीगलौज, धमकी व षडय़ंत्र का मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी ने बताया कि मंगलवार को मुख्य हत्यारोपित बलजीत सिंह उर्फ सोनू निवासी फुलैया को गिरफ्तार कर लिया गया है। नामजद तीन अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।

वीडियो आन कर रख दिया था कमीज की जेब में

पुलिस को मृतक कुलदीप के जेब से मोबाइल फोन भी मिला है। उसमें रिकार्ड हुई वीडियो में दिख रहा है कि आरोपित बलजीत सिंह उर्फ सोनू गालीगलौज करता हुआ कुलदीप की ओर बढ़ा, तभी कैमरा आन कर इसे अपनी कमीज की जेब में रख लिया। इसमें पूरा घटनाक्रम रिकार्ड हो गया। पुलिस के अनुसार बलजीत ङ्क्षसह उर्फ सोनू ने चालाकी से खुद ही अपने पैर पर गोली मारी थी।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency