दक्षिण कोरिया ने दर्ज किए 383665 COVID-19 के नए मामले, पढ़े पूरी खबर

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर दक्षिण कोरिया पर बुरी तरह बरस रहा है। देश में कोविड-19 संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे देश के हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी ने शनिवार को कहा कि दक्षिण कोरिया ने 383,665 COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल संक्रमणों की संख्या 6,206,277 हो गई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस मामलों का एक नया उच्च रिकॉर्ड बन गया है।
ओमिक्रोन वैरिएंट का प्रकोप
कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रोन पूरे देश में फैल चुका है, जिसके चलते दक्षिण कोरिया में कोरोना के रिकार्ड मामले रिपोर्ट किए गए हैं। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार, शनिवार को बताया गया कि नए मामलों में ओमिक्रोन वैरिएंट की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं दैनिक केसलोएड दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे है।
वायरस के कारण गंभीर मामलों की बात करें तो इस स्थिति में रहने वाले संक्रमित लोगों की संख्या पिछले दिन की तुलना में 50 की कमी के साथ 1,066 थी। वहीं देश में वायरस से संक्रमित कुल 269 लोगों की
मौत हो गई है और इसी के साथ देश में मरने वालों की संख्या 10,144 हो गई है।
देश में कोरोना विस्फोट के बीच, 44,903,107 लोगों व कुल आबादी के 87.5 फीसद लोगों को कोविड-19 के टीके दिए जा चुके हैं, और पूरी तरह से टीका लगाए गए लोगों की संख्या 44,428,431 या आबादी का 86.6 फीसद है, जबकि बूस्टर जैब्स प्राप्त करने वालों की संख्या 32,064,014 लोग या जनसंख्या का 62.5 प्रतिशत थी।