भारत में शुरू हुई ऐपल के सस्ते 5G फोन की प्री-बुकिंग, देना होगा 49 रुपये पैकिंग चार्ज….

 Apple iPhone SE (2022) ऐपल के सस्ते 5G फोन iPhone SE (2022) की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। फोन को कंपनी ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट से प्री-बुक किया जा सकेगा। फोन की पहली सेल 18 मार्च से आयोजित की जाएगी। जबकि फोन की डिलीवरी मार्च के आखिरी तक शुरू होगी। फोन तीन कलर ऑप्शन मिडनाइट, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड में आता है। आइए जानते हैं iPhone SE (2022) की कीमत और डिस्काउंट ऑफर के बारे में-

iPhone SE (2022) की कीमत 

iPhone SE (2022) स्मार्टफोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 43,900 रुपये में बिक्री के लिए पेश किया गया है। हालांकि फोन की कीमत में पैकिंग चार्ज शामिल नहीं है। ग्राहक को पैकिंग चार्ज के लिए 49 रुपये अलग से देने होंगे। इसी के साथ कंपनी हर iPhone SE की खरीद के मुनाफे का कुछ हिस्सा कोविड‑19 फंड में ट्रांसफर करेगी। iPhone SE (2022) के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 48,900 रुपये है। जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 58,900 रुपये है। 

iPhone SE (2022) के डिस्काउंट ऑफर 

iPhone SE (2022) स्मार्टफोन को SBI क्रेडिट कार्ड से 10 फीसदी डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। जबकि फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक ऑफर में फोन को 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। फोन को 1,538 रुपये प्रतिमाह ईएमआई ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा। iPhone SE (2022) की खरीद पर 13,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। 

iPhone SE (2022) के स्पेसिफिकेशन्स 

Phone SE 2022 में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन आईओएस 15 पर चलता है। फोन में 6nm बेस्ड A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन फेसटाइम एचडी कैमरा ऑफर करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5, 5G, वाई-फाई 5, 4G VOLTE, जीपीएस, ए-जीपीएस, एनएफसी और लाइटनिंग पोर्ट दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय