स्कूल में दो महिला शिक्षकों के बीच बढ़ा झगड़ा और फिर ये हुआ…

स्कूलों में बच्चों के आपस में अक्सर लड़ने और अनुशासनहीनता करने की शिकायत आती रहती है लेकिन हाथरस से शिक्षकों के आपस में झगड़ने की खबर सामने आ रही है।
दरअसल हाथरस के सासनी देहात स्थित संविलियन विद्यालय में दो महिला शिक्षकों के आपस में झगड़ने और अनुशासनहीनता बरतने की शिकायत सामने आई है। शिकायत पर एक महिला शिक्षक को निलंबित कर दिया है। इस मामले में खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय हाथरस व सिकंदराराऊ को संयुक्त रूप से जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
हाथरस के सासनी देहात स्थित संविलियन विद्यालय में शिक्षकों ने आपस में दो गुट बना रखे हैं और आपस में दो एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते रहते हैं। जांच में सभी तथ्यों पर पर विचार करने करने पर ऐसा पाया गया कि विद्यालय में सहायक अध्यापक मंजूलता व सुधा राजन डवास में आपस में झगड़े हुए हैं।
फलस्वरूप इनके आचरण से विद्यालय का माहौल खराब हो रहा है। साथ ही विभाग की छवि खराब हो रही है। विद्यालय में किसी दिन कोई भी घटना हो सकती है। इस मामले में सहायक अध्यापक सुधा राजन डवास को निलंबित कर दिया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक शाहीन ने आदेश जारी किया है। निलंबन की अवधि में उन्हें प्राथमिक विद्यालय कछपुरा रोड मुरसान में संबद्ध कर दिया है।
जिले के 11 केंद्रों पर होगी सीबीएसई की परीक्षाएं
हाथरस। यूपी बोर्ड की परीक्षा के बाद सीबीएसई की कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-II की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। 10 वीं की परीक्षा 24 मई को और 12 वीं की परीक्षा 14 जून को समाप्त होंगी। इन परीक्षाओं के लिए जनपद में 11 सेंटर बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 10 वीं के चार हजार से अधिक व 12 वीं में 3500 विद्यार्थी भाग लेंगे। परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 बजे होगा। इस बार परिक्षाओं को दो पालियों में आयोजित नहीं किया जाएगा। यह परीक्षा आफलाइन होंगी। अधिक जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।