रात्रिकालीन कर्फ्यू अब रात 10 से सुबह 6 बजे तक


उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर काफी हद तक काबू में आ चुकी है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय आज से दो घंटे काम करते हुए इसे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए कर दिया है। रविवार को अपने सरकारी आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए यह निर्णय लिया। साथ ही यह भी कहा की स्थिति नियंत्रित होने के बावजूद सतर्कता बरती जाए और कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए।