सांस लेने में तकलीफ से कल्याण सिंह की तबियत और बिगड़ी

लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराए गए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबियत फिर से बिगड़ गयी है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। चिकित्सक लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हैं।

शनिवार शाम को अचानक सांस लेने में परेशानी होने के साथ-साथ उनके पेट में भी दिक्कत पाई गई। उन्हें अभी ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है। तकलीफ और बढ़ने पर रविवार शाम से उन्हें ‘नॉन इनवेसिव वेंटीलेशन’ पर रखा गया । सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कल्याण सिंह से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी आदि सभी विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर. के. धीमान भी नियमित रूप से उनके इलाज की निगरानी कर रहे हैं।
 
गौरतलब है कि यूपी के पूर्व सीएम कल्‍याण सिंह को 21 जून को बढ़ी हुई शुगर और रक्तचाप की शिकायत के बाद लखनऊ के ‘डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान’ में भर्ती कराया गया था। संस्थान के अनुसार, 3 जुलाई की रात अत्यधिक रक्तचाप के कारण कल्‍याण सिंह को दिल का हल्का दौरा पड़ा, जिस कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। इसके बाद चार जुलाई को संक्रमण और बेहाशी के कारण उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था।


कल्याण सिंह की तबीयत को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जानकारी ले रहे हैं। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार कल्याण सिंह की सेहत की जानकारी लेते रहते हैं.

Related Articles

Back to top button