गोरखपुर को मिलेगी सैनिक स्कूल की सौगात

गोरखपुर में सेना में अफसर बनने के अपने सपने को पूरा करने की शहर के युवाओं की उम्मीदों को दिशा देने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक बड़ा उठाएंगे। गोरखपुर के फ़र्टिलाइज़र परिसर में 50 एकड़ में लगभग 154 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल का मुख्यमंत्री आज दोपहर तीन बजे शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

गोरखपुर फ़र्टिलाइज़र परिसर में बनने वाला सैनिक स्कूल, प्रदेश का पांचवां सैनिक स्कूल होगा।जहाँ कक्षा 6 से 12 तक बालक- बालिकाओं को आवासीय व्यवस्था के तहत शिक्षा प्रदान की जाएगी। छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग कैंपस होगा। गोरखपुर के सैनिक स्कूल के प्रशासनिक भवन का डिज़ाइन प्राचीन भारतीय संस्कृति पर आधारित होगा। यहाँ सोलर लाइटिंग और CCTV की भी व्यवस्था होगी। इसमें सर्वधर्म ध्यान केंद्र, मार्च पास्ट ट्रैक, झंडारोहण और बैंड प्रैक्टिस स्थल भी होंगे।

Related Articles

Back to top button