आज घोषित होगा उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज दोपहर 3:30 बजे हाईस्कूल (10वीं) और इंटर (12वीं) कक्षा का परिणाम जारी करेगा। नतीजों की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख सकेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण यूपी बोर्ड करीब सौ वर्ष के इतिहास में पहली बार बिना परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने जा रहा है।
इस साल राज्य में कक्षा 10वीं और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं।