देश में एक दिन बाद ही कोरोना के मामलों में देखने को मिली ये बड़ी गिरावट, 24 घंटे में आए 1247 नए केस

देश में एक दिन बाद ही कोरोना के मामलों (Corona Cases in India) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,247 ने मामले सामने आए हैं। जबकि सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 928 डिस्चार्ज हुए हैं। हालांकि, एक्टिव मरीजों की संख्या में फिर इजाफा हुआ है। देश में कोरोना के एक्टिव मरीज बढ़कर अब 11,860 हो गए हैं। ये कुल मामलों का 0.03 फीसद है।

  • कोरोना के कुल मामले- 4,30,45,527
  • कुल रिकवरी- 4,25,11,701
  • कुल मौतें- 5,21,966
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,86,72,15,865

एक दिन पहले मिले थे 90 फीसद ज्यादा मामले

बता दें कि देश में एक दिन पहले ही कोरोना के मामलों में करीब 90 फीसद का इजाफा देखा गया था। 18 अप्रैल को कोरोना के 2,183 नए मामले सामने आए थे जबकि 17 अप्रैल को कुल 1,150 केस दर्ज हुए थे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,01,909 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,25,06,755 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

केंद्र की केरल सरकार को हिदायत

सोमवार को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की वजह केरल सरकार की लेटलतीफी को माना जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र ने केरल सरकार से कहा है कि वह प्रतिदिन कोरोना से संबंधित नवीनतम आंकड़े मुहैया कराए। राज्य सरकार द्वारा पांच दिन बाद आंकड़े उपलब्ध कराए जाने से मामलों, मौतों और संक्रमण दर जैसे महामारी की स्थिति को दर्शाने वाले सभी संकेतकों में अचानक उछाल आ गया है।

टेंशन में अभिभावक, आनलाइन कक्षाएं शुरू करने की मांग

दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। इसको लेकर अभिभावकों ने चिंता जताई है। कोरोना के मामले बढ़ने पर अभिभावक अब स्कूलों में आनलाइन कक्षाओं के संचालन की मांग कर रहे हैं। बता दें कि नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 65 नए मामले मिले। इनमें 19 बच्चे शामिल हैं। वहीं 13 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब कोरोना के सक्रिय केस 332 हो गए हैं। इनमें 10 संक्रमितों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency