एसडीएम ने भितरवार क्षेत्र के कुछ वैक्‍सीनेशन केन्‍द्रों का किया भ्रमण, अनुपस्थित मिले दो कर्मचारियों को दिया नोटिस

टीकाकरण केंद्र पर अनुपस्थित मिले दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस में कहा गया कि टीकाकरण में लापरवाही कदाचरण का मामला है क्यों न आपको निलंबित किया जाए। दो दिन के भीतर उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करें।

oppo_0

सीएमचओ डा मनीष शर्मा ने बताया शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भितरवार के द्वारा कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर बामरौल का भ्रमण किया गया ,भ्रमण के दौरान पार्वती वर्मा एएनएम टीकाकरण केन्द्र से अनुपस्थित पाई गई, साथ ही प्रदीप शर्मा की एमपीडब्लयू उप स्वास्थ्य केंद्र ईटमा की ड्यूटी ग्राम चक शंकरपुर ब्लॉक भितरवार में लगाई गई थी लेकिन अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) भितरवार के भ्रमण के दौरान प्रदीप शर्मा वैक्सीनेशन सेन्टर पर अनुपस्थित मिले थे। गौरतलब है कि ग्वालियर जिले में अबतक 15 लाख 27 हजार डोज लगाए जा चुके हैं। इसके बाद भी 4 लाख10 हजार लोग ऐसे हैं जिन्हें एक भी डोज नहीं लगा। ऐसे लोग जिन्हें एक भी डोज नहीं मिला वह कोरोना के दायरे में आसानी से आ सकते हैं। ऐसे लोगों को प्रशासन अब चिन्हित कर टीकाकरण कराने की दिशा में पहल कर रहा है। शुक्रवार को 82 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, इस बार केंद्र भी सर्वाधिक 345 बनाए गए थे। लेकिन यह युक्ति भी काम न आई। क्योंकि अधिक टीकाकरण केंद्र बनाने से नया स्टाफ लगाया गया। जो समय पर केंद्र पर नहीं पहुंच सका इस कारण से कई स्थानों पर टीकाकरण का कार्य 11 बजे से शुरू हुआ। इसके साथ ही प्रशासनिक व स्वास्थ्य अमला भी ठीक से मैदान में नहीं उतरा तो टीकाकरण में शुक्रवार को फिर से पिछड़ गए। महज 18 हजार लोगों को ही टीका का लाभ मिला। यदि इसी तरह से धीमी प्रक्रिया रही तो आशंका है कि सितंबर माह में शतप्रतिशत टीकाकरण से पिछड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button