गोवा में अगले 48 घंटे में जताई गई भारी बारिश होने की सम्भावना, भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी हुई चेतावनी

गोवा में अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने की सम्भावना जताई गई है। अब इसे लेकर चेतावनी भी जारी कर दी गई है। जी दरअसल हाल ही में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक ट्वीट कर बताया है। बीते शनिवार देर रात मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर लिखा, ‘अगले 48 घंटों में राज्य में भारी बारिश को लेकर भारतीय मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी हुई है। गोवा प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है।’

आप सभी देख सकते हैं उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘अगले 48 घंटों में राज्य में भारी वर्षा के संबंध में आईएमडी, गोवा द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर, मैंने राज्य प्रशासन को आने वाली बारिश को देखते हुए हाई अलर्ट पर रहने और सभी एहतियाती उपाय करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने और तैयारी करने का निर्देश दिया है।’

आपको हम यह भी जानकारी दे दें कि गोवा में पहले से ही कई दिनों से बारिश और तेज हवा चल रही है। ऐसे में यहाँ चक्रवात तौकते के कारण राज्य में संपत्ति का काफी नुकसान हुआ था। जी दरअसल एक अनुमान के मुताबिक यहाँ यानि राज्य में 148 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। फिलहाल भारी बारिश होने की सम्भावना के चलते गोवा के लोग अलर्ट हैं और सभी को घरों में रहने के लिए कहा गया है।

Related Articles

Back to top button