देश में कोरोना के मिले 7,584 नए मामले, 24 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. देश में कोविड-19 के एक दिन में 7,584 नए मामले आए हैं. इस दौरान 24 लोगों की मौत भी हुई है. संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,05,106 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 36,267 पर पहुंच गई है.

अब तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,747 हो गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,769 की वृद्धि हुई है और यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 2.26 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.50 प्रतिशत दर्ज की गई. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,44,092 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.

देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 194.76 करोड़ खुराकें दी गई हैं. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. 

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.  

गुरुवार को आए थे इतने मामले 

देश में 99 दिनों बाद गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस के 7,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए जो दैनिक मामलों में करीब 39 फीसदी की वृद्धि थी.  जबकि दैनिक संक्रमण दर 111 दिनों बाद दो प्रतिशत के पार दर्ज की गई. गुरुवार को संक्रमण के 7,240 मामले दर्ज किए गए, जबकि आठ मरीजों की मौत हुई. 

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency