गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर आप Share market में कर सकते हैं अच्‍छी शुरुआत, जानिए ब्रोकरेज हाउस की राय

Ganesh Chaturthi 10 सितंबर यानि शुक्रवार को है। इस पावन मौके पर आप शेयर बाजार में अच्‍छी शुरुआत कर सकते हैं। मार्केट एक्‍सपर्ट ने दो ऐसे शेयर सुझाए हैं जो 3 से 6 महीने में अच्‍छा रिटर्न दे सकते हैं। इन कंपनियों में V-Guard Industries और Asahi india glass limited शामिल है, जिनके मूवमेंट को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेज ने इनमें खरीदारी की राय दी है।

V-Guard Industries के लिए 302 का टार्गेट

V-Guard Industries के लिए SMC Global ने 302 रुपए का टार्गेट लेकर चलने की बात कही है। कंपनी के शेयर का CMP अभी 260 रुपए के आसपास है। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक इस शेयर को 21 फीसद तक Upside लेकर चला जा सकता है। वहीं ICICI Direct की राय में भी इसे 302 रुपए के टार्गेट को 3 महीनों में टच करना चाहिए। यह एक मिड कैप कंपनी है।

क्‍या करती है कंपनी

यह कंपनी कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल और इलेक्‍टॉनिक उत्‍पाद बनाती है। इसमें voltage stabilizers, inverter, electric-solar water heaters, fans, kitchen appliances, pumps, wires-cables, domestic switch gears, air coolers आदि शामिल हैं।

कैसा रहा रिजल्‍ट

मार्च तिमाही में इसका राजस्‍व 3077 करोड़ रुपए था। SMC Global के आंकड़ों के मुताबिक मार्च तिमाही में कंपनी का Ebitda 332 करोड़ रुपए रहा। वहीं शुद्ध आय 231 करोड़ रुपए रही।

Asahi india glass limited के लिए 429 रुपए टार्गेट

इस कंपनी के बारे में ब्रोकरेज हाउसेज की रय अलग है। SMC Global का कहना है कि इस स्‍टॉक को 429 रुपए के टार्गेट के साथ लेकर चलना होगा। यह 17 फीसद Upside है। कंपनी के शेयर का CMP 380 रुपए के आसपास है। दूसरे ब्रोकरेज हाउस इसे 430 रुपए के टार्गेट के साथ खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

क्‍या करती है कंपनी

कंपनी कांच (Glass) का कारोबार करती है। Automotive and Architectural Glass segments की यह दिग्‍गज कंपनी है। SMC Global के मुताबिक मार्च क्‍वार्टर में इसका रेवेन्‍यू 3010 करोड़ रुपए था। जबकि Ebitda 635 करोड़ रुपए और नेट इनकम 286 करोड़ रुपए थी।

(शेयरों में खरीद-फरोख्‍त की राय एक्सपर्ट की अपनी है। शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने वित्‍तीय सलाहकार की राय जरूर लें। जागरणडॉटकॉम इसकी जिम्‍मेदारी नहीं लेता।)

Related Articles

Back to top button