Realme ने अपने शानदार वायरलेस स्पीकर Realme Cobble और Realme Pocket को भारत में किया लॉन्च, दमदार बैटरी और पावरफुल ऑडियो ड्राइवर से हैं लैस

स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) ने अपने शानदार वायरलेस स्पीकर Realme Cobble और Realme Pocket को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5 दिया गया है। इसके साथ ही दोनों वायरलेस स्पीकर में डायनेमिक बास बूस्ट ड्राइवर और पैसिव रेडिएटर मिलेगा। वहीं, दोनों ब्लूटूथ स्पीकर को भारतीय बाजार में मिवी और जेब्रोनिक्स जैसी कंपनियों के स्पीकर से कड़ी टक्कर मिलेगी।

Realme Cobble ब्लूटूथ स्पीकर की स्पेसिफिकेशन

Realme Cobble वायरलेस स्पीकर 5W के डायनेमिक बास बूस्ट ड्राइवर और पैसिव रेडिएटर के साथ आता है। इस स्पीकर में बेहतर ऑडियो के लिए तीन प्रीसेट इक्वलाइजर दिए गए हैं। साथ ही इसमें सुपर-लो latency गेम मोड मिलेगा, जिसका latency रेट 88 मिलीसेकंड है। इसको IPX5 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह स्पीकर वाटर प्रूफ है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो Realme Cobble स्पीकर में 1,500mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 9 घंटे का बैकअप देती है। इसके अलावा स्पीकर में ब्लूटूथ वर्जन 5 का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इस स्पीकर का वजन 200 ग्राम है।

Realme Pocket ब्लूटूथ स्पीकर के फीचर

कंपनी ने शानदार साउंड के लिए Realme पॉकेट ब्लूटूथ स्पीकर में 3W का डायनेमिक बूस्ट ड्राइवर दिया है। यह ड्राइवर पैसिव रेडिएटर के साथ आता है। इस स्पीकर में टच कंट्रोल दिया गया है, जिसके जरिए यूजर्स वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा स्पीकर में ब्लूटूथ वर्जन 5 के साथ-साथ चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा।

बैटरी की बात करें तो Realme Pocket स्पीकर में 600mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 6 घंटे का बैकअप देती है। वहीं, इसका वजन 113 ग्राम है।

Realme Cobble और Pocket ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत

Realme Cobble ब्लूटूथ स्पीकर मेटल ब्लैक और इलेक्ट्रॉनिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 1,799 रुपये रखी गई है। लेकिन इस स्पीकर को इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत सिर्फ 1,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। दूसरी तरफ Realme Pocket स्पीकर 1,099 रुपये की बजाय 999 रुपये में मिलेगा। वहीं, दोनों वायरलेस स्पीकर की सेल 15 सितंबर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart और रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।

Related Articles

Back to top button