टेस्ट मैच के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर के मुकाबले में खेलने उतरेगी भारतीय टीम, पढ़े पूरी खबर

भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट मैच के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर के मुकाबले में खेलने उतरेगी। पहले टी20 और फिर वनडे सीरीज में दोनों टीमों के बीच मुकाबला होना है। गुरुवार 7 जुलाई को पहला टी20 मुकाबला खेला जाना है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले जान लीजिए इससे जुड़ी अहम बातें।

टी20 सीरीज का पहला और आखिरी मुकाबला रात के 11 बजे से शुरू होगा जबकि दूसरा मुकाबला शाम को 7 बजे से खेला जाएगा। वहीं वनडे मुकाबलों की बात करें तो पहला मैच 3.30 बजे से शुरू होगा जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला शाम के 5.50 बजे से खेला जाएगा।

इस सीरीज का पूरा कार्यक्रम भारतीय समयानुसार

एक मात्र टेस्ट मैच- 1 से 5 जुलाई- बर्मिंघम – दोपहर 3.30 मिनट

पहला टी20- 7 जुलाई – साउथैम्पटन- रात 11 बजे

दूसरा टी20- 9 जुलाई – बर्मिंघम – शाम 7 बजे

तीसरा टी20 10 जुलाई – नॉटिंघम – रात 11 बजे

पहला वनडे – 12 जुलाई – दोपहर- लंदन 3.30 बजे

दूसरा वनडे – 14 जुलाई – लंदन शाम 5.30 बजे

तीसरा वनडे – 17 जुलाई – मैनचेस्टर – शाम 5.30 बजे

पहले टी20 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

दूसरे और तीसरे टी20 की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency