Samsung को पछाड़कर Realme बनीं देश की दूसरी बड़ी स्मार्टफोन कंपनी

स्मार्टफोन कंपनी Realme अपने शानदार फोन्स से भारतीयों के दिल में जगह बनाने कामयाब रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी ने बाजार हिस्सेदारी के मामले में दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी 17.5% की बाजार हिस्सेदारी के साथ सैमसंग को पीछे छोड़ते हुए भारत का दूसरी सबसे बड़ा स्मार्टफोन कंपनी बनकर उभरा है। 

देश के स्मार्टफोन बाजार में गिरावट के बावजूद Realme भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्माता बन गया है। मार्केट रिसर्च फर्म आईडीसी की ताजा तिमाही डिवाइस ट्रैकर रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक जून तिमाही में भी भारतीय बाजार में गिरावट जारी है। 

चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी और वीवो बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद सबसे ज्यादा लाभ में रहे। जहां रियलमी ने 2022 की दूसरी तिमाही में 23.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ भारत में 6.1 मिलियन स्मार्टफोन शिप किए, वहीं वीवो ने इसी तिमाही के दौरान 17.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5.9 मिलियन डिवाइस शिप किए। इसने Realme को छलांग लगाने और Xiaomi के ठीक बाद भारत में दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बनने में मदद की है। 

Related Articles

Back to top button