दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राजधानी के नर्सरी से 8वीं तक के लिए स्कूलों को फिलहाल बंद ही रखने का किया फैसला

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानि डीडीएमए ने राजधानी के स्कूलों में जूनियर कक्षाओं (नर्सरी से 8वीं तक) के लिए स्कूलों को फिलहाल बंद ही रखने का फैसला किया है। प्राधिकरण द्वारा आज, 15 सितंबर 2021 को साझा की गयी जानकारी के अनुसार दिल्ली सभी शासकीय और निजी विद्यालयों में 8वीं कक्षा तक के छात्रों को फिजिकल क्लासेस के लिए फिलहाल स्कूलों नहीं बुलाया जाएगा। इन छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

बता दें कि इससे पहले डीडीएमने ने राजधानी के स्कूलों में सीनियर कक्षाओं – 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों को 1 सितंबर से खोले जाने और मिडिल कक्षाओं पर 8 सितंबर से खोले जाने की सिफारिश की थी। इसके बाद दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सीनियर कक्षाओं के लिए डीडीएमए के निर्देशों के अनुसार स्कूलों को खोलने की छूट दी थी और स्कूलों में फिजिकल क्लासेस आयोजित की जा रही हैं। हालांकि, मिडिल कक्षाओं छात्रों के लिए स्कूलों में फिजिकल क्लासेस लगाये जाने की छूट पर अंतिम सहमित दिल्ली सरकार ने अभी तक नहीं दी थी। इससे पहले, दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि सीनियर कक्षाओं में स्थिति की समीक्षा बाद जूनियर कक्षाओं पर भी डीडीएमए के सिफारिशों के अनुसार जल्द फैसला लिया जाएगा।

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली के स्कूलों को जूनियर कक्षाओं के लिए फिर से खोलने पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए डीडीएमए जल्द ही विशेषज्ञ समिति के साथ बैठक करेगा। इस बैठक में मिडिल क्लासेस (6वीं से 8वीं) तक और इसके बाद जूनियर क्लासेस (नर्सरी से 5वीं तक) के लिए दिल्ली के स्कूलों को खोले जाने पर अंतिम फैसला किये जाने की उम्मीद है।

दूसरी तरफ, दिल्ली के पब्लिक स्कूलों के एसोशिएशन की तरफ से जूनियर कक्षाओं के छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस के आयोजन की छूट देने की मांग राज्य सरकार से की गयी है। दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोशिएशन (डीएसपीएसएमए) के प्रेसीडेंटस ने कहा कि अब कक्षा 6 से 8 के लिए फिर से खोलने में क्या हर्ज है? हम सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं और यदि 24 सितंबर तक फैसला नहीं होता है तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय