Sensex ने जहां 476 अंकों की रैली बनाते हुए 58723 अंक पर नया रिकॉर्ड High बनाते हुए बाजार किया बंद

Share Market बुधवार को बूम पर रहा। Sensex ने जहां 476 अंकों की रैली बनाते हुए 58723 अंक पर नया रिकॉर्ड High बनाते हुए बाजार बंद किया। वहीं Nifty 50 ने भी नया रिकॉर्ड बनाया। NTPC सबसे ज्‍यादा 7 फीसद चढ़ा। वहीं Telecom Sector को राहत की खबर से Bharti Airtel के शेयर दूसरे नंबर पर रहे। इसमें साढ़े चार फीसद का उछाल आया। वहीं Axis Bank का शेयर सबसे ज्‍यादा 0.38 फीसद टूटा।

Nifty 50 17,519.45 के नए रिकॉर्ड स्‍तर पर बंद हुआ। इसमें करीब 1 फीसद का उछाल आया। टेलिकॉम, IT Sector, Power और यूटिलिटी सेक्‍टर की कंपनियों के शेयर शानदार ढंग से चढ़े। इससे पहले दिन में प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने बुधवार सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी 50 के साथ एक नई ऊंचाई पर कारोबार करते हुए पॉजिटिव नोट पर कारोबार किया। इसने 17,458.80 अंक का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ।

सुबह करीब 10.30 बजे निफ्टी 17,456.05 पर कारोबार कर रहा था, जो अपने पिछले बंद 17,380 अंक से 76.05 अंक या 0.44 प्रतिशत ज्यादा था। बीएसई सेंसेक्स 58,514.12 पर कारोबार कर रहा था, जो अपने पिछले बंद 58,247.09 से 267.03 अंक या 0.46 प्रतिशत अधिक था।

यह 58,354.11 पर खुला और अब तक 58,520.04 के इंट्रा-डे हाई और 58,272.82 के निचले स्तर को छू चुका है। दूरसंचार और तेल और गैस शेयरों के नेतृत्व में पूरे बोर्ड में बढ़ोतरी हुई।

सेंसेक्स पर अब तक के शीर्ष फायदें में एनटीपीसी, भारती एयरटेल और टाइटन कंपनी हैं, जबकि एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और नेस्ले इंडिया में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 69.33 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,247.09 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.70 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,380 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय