मुरादाबाद से जाने वाली ये 14 ट्रेनें हुई 8 दिनों के लिए कैंसल

फिरोजपुर मंडल में सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनल बनाया जाएगा। मंडल के बाड़ी ब्राहमण रेलवे स्टेशन पर इंटरलाकिंग व नॉन इंटरलाकिंग का काम होगा। इसके चलते 6 से 14 सितंबर तक मुरादाबाद से गुजरने वाली चौदह ट्रेनें आठ दिन रद रहेगी। मोरध्वज और जम्मूतवी-कानपुर एक्सप्रेस क्रमश एक और दो दिन नहीं चलेगी। बेगमपुरा समेत तीन ट्रेनें बीच रास्ते (शार्ट टर्मिनेट) में रद रहेगी। रेलवे के अनुसार शार्ट टर्मिनेट ट्रेनों को पठानकोट, लुधियाना और अंबाला स्टेशनों से चलाया जाएगा।

सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनल के काम से रेल संचालन पर असर पड़ेगा। सबसे ज्यादा श्रीमाता देवी कटरा-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन आठ दिन रद रहेगी। वहीं मोरध्वज, कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को एक व दो दिन के लिए रद किया गया है। मुरादाबाद में सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि बाड़ी ब्राहमण स्टेशन पर एनआई-पीएनआई वर्क से रेल संचालन प्रभावित रहेगा। शार्ट टर्मिनेट ट्रेनों को वापसी में उन्हीं स्टेशनों से चलाया जाएगा।

ट्रेन नंबर कहां से कहां तक रद अवधि के दिन
14609-10 श्रीमाता वैष्णोदेवी-ऋषिकेश 6 से 14 सितंबर
12469-70 कानपुर-जम्मूतवी 7 व 9 और 6 व 8 सितंबर
12492-91 जम्मूतवी-बरौनी 9 और 11 सितंबर
04141-42 प्रयागराज-ऊधमपुर 9 व 12 और 10 व 13 सितंबर
14606-05 जम्मू-योगनगरी 11 और 12 सितंबर
12208-07 जम्मूतवी-काठगोदाम 11 व 13 सितंबर
12587 गोरखपुर-जम्मूतवी 12 सितंबर
15098 जम्मूतवी-भागलपुर 13 सितंबर

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency