तो इस कंपनी ने दिया 52 फीसद से अधिक रिटर्न

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज लि. (TTML) अपने निवेशकों के पैसे को पिछले 3 दिन में  ही डेढ़ गुना से अधिक कर दिया। अगर किसी ने 3 दिन पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाया हो तो उसका एक लाख आज डेढ़ लाख से अधिक हो गए होंगे। पिछले 3 दिन में टीटीएमएल ने 52 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। बता दें कंपनी के शेयर पिछले 52 हफ्तों में 33.05 रुपये का लो से 290.15 रुपये के हाई तक गया और आज 9:35 के आस-पास यह बीएसई पर करीब 8 फीसद ऊपर 139.50 रुपये पर पहुंच गया।

तीन दिन में दो दिन अपर सर्किट

स्टॉक पिछले 3 दिनों से बढ़ रहा है और इस अवधि में 52.49% रिटर्न बढ़ा है। इन तीन दिनों में दो बार अपर सर्किट लग चुका है। टीएमएल  शेयर आज 3.14% की बढ़त के साथ खुला और स्टॉक ने 140 रुपये (9.8%) के उच्च स्तर को छुआ। आज स्टॉक 22.22% की इंट्रा डे वोलैटिलिटी के साथ अत्यधिक अस्थिर रहा है। इसमें निवेशकों की बढ़ती भागीदारी 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन और 100 दिन मूविंग एवरेज से अधिक लेकिन 200 दिन मूविंग एवरेज से कम है।  एक सितंबर को 1.42 करोड़ की डिलीवरी वॉल्यूम 5-दिवसीय औसत डिलीवरी वॉल्यूम के मुकाबले 185.15% बढ़ गया है।  5 दिन के औसत कारोबार मूल्य के 2% के आधार पर स्टॉक 6.89 करोड़ रुपये के trade sixe के लिए पर्याप्त लिक्विड है । 

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency